धोनी IPL 2023 में होंगे सीएसके के कप्तान, कोच या मेंटर, जानिए गावस्कर का जवाब

आईपीएल 2022 अब अपने अंतिम दौर से गुजर रही है तो अब सभी के मन में आईपीएल 2023 को लेकर कई तरह के विचार मन में आते होंगे. इसी दौरान सभी के मन में आईपीएल 2023 में धोनी की क्या भूमिका होगी इसको लेकर भी अलग-अलग विचार चल रहे हैं. सभी के मन में यह जरूर चल रहा होगा कि धोनी अगला आईपीएल सीजन खेलेंगे या नहीं. इस पर सभी वर्तमान और भूतपूर्व क्रिकेटरों की अलग-अलग राय है. इसी कड़ी में भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने धोनी आईपीएल 2023 में किस भूमिका में नजर आएंगे इस पर अपना बिचार दिया है.

आईपीएल 2023 में धोनी के बारे में गावस्कर ने कहा है कि ‘अगर धोनी 2023 में सीएसके की कप्तानी नहीं करते हैं तो निश्चित रूप से वह कोच या मेंटर के रूप में दिखाई देंगे’ ज्ञात हो कि चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच टॉस के बाद धोनी ने कहा था कि वह अगले साल तक ‘अलग ही पीली जर्सी’ में होंगे. इसी को ध्यान में रखकर सुनील गावस्कर ने इस मामले पर गहराई से सोचकर यह जवाब दिया है.

इसके बाद गावस्कर ने यह भी कहा कि ‘मुझे लगता है कि धोनी आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के मेंटर के रूप में दिखाई दे सकते हैं. अगर धोनी को ऐसा नहीं करना होता तो इस सीजन में बाकी बचे मैचों में फिर से खुद कप्तानी नहीं लेते’.

धोनी ने सीएसके-जीटी खेल की समाप्ति के बाद मेजबान प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा था कि ‘आप मुझे आईपीएल 2023 के सीजन में पीले रंग में जरूर देखेंगे. वह चाहें खिलाड़ी की वर्दी हो या फिर और कोई पीला’. एम एस धोनी के इसी बयान के कारण सभी लोग सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि धोनी आईपीएल 2023 में किस भूमिका में नजर आएंगे.

लेकिन सुनील गावस्कर का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के मेंटर के तौर पर सीएसके का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई देंगे. तो दोस्तों आईपीएल 2023 में धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करेंगे या फिर कोच या मेंटर, आप अपनी कीमती सुझाव जरुर दे.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *