‘मारेगा पकड़ कर मुझे वो’, जब पत्रकारों के बीच बैठे धोनी युवराज सिंह से डरकर भागे

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह की जोड़ी एक समय मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह जलवे बिखेरते हुए दिखाई देती थी. एम एस धोनी और युवराज सिंह की अच्छी बॉन्डिंग मैदान पर देखने को मिलती थी. दोनों की मैदान पर अच्छी बॉन्डिंग के कारण ही भारत को कई मैच जीतने में दोनों ने अहम योगदान दिया है. वही इन दोनों की दोस्ती मैदान के बाहर भी देखने को मिलती थी. मीडिया के तीखे सवाल हमेशा से क्रिकेटर्स को मुश्किल में डाल देता है.

ऐसा ही कुछ नजारा उस समय देखने को मिला जब युवराज सिंह मीडिया के सवालों का जवाब देते-देते अचानक गुस्सा हो गए थे. वहां पत्रकारों के बीच बैठे धोनी से जब युवराज सिंह से सवाल पूछने के लिए कहा गया तो धोनी अपनी कुर्सी से उठकर भागने लगे और उन्होंने कहा ‘मारेगा मेरे को पकड़कर वो’.

इसके बाद जब पत्रकार ने युवराज सिंह से सवाल पूछा कि ‘अगर 1-2 मैच बल्लेबाज नहीं चले तो उसके मन में कोई डर रहता है कि वह टीम में नहीं रहेगा’. इस पर युवराज सिंह ने तूनक कर जवाब दिया कि ‘भाई साहब मेरे 260 मैच हो गए हैं. अगर मन में डर रहता तो मैं कब का बाहर हो गया होता’.

युवराज सिंह के तेवर को देखकर धोनी का भी चेहरा देखने लायक था. जब धोनी से कहा गया कि वह भी युवराज सिंह से सवाल पूछे तो धोनी बिना सवाल पूछे चलते बने. युवराज सिंह ने भारत के लिए 304 एकदिवसीय मैचों में 8701 रन बनाए हैं. वही महेंद्र सिंह धोनी भारत के लिए 350 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं और अपनी कप्तानी में भारत को धोनी ने 3 आईसीसी ट्रॉफी दिलाई है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *