आई पी एल 2023 का 17 वा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद राजस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए.
राजस्थान की तरफ से जॉस बटलर ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए. जिसके लिए उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके बाद देवदत्त पादिक्कल ने 26 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 38 रन बनाए. वहीं निचले क्रम में रविचंद्रन अश्विन और सिमरन हिटमायर ने 30-30 रन बनाए.
चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाज़ी की बात करें तो रविंद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे. जिन्होंने अपने 4 ओवर में 21 रन देकर दो विकेट चटकाए. हालांकि आकाश सिंह और तुषार देशपांडे को भी दो-दो विकेट मिला. वही मोईन अली को एक विकेट मिला.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरूआत खराब रही और सिर्फ 10 रन के स्कोर पर ऋतुराज गायकवाड़ आउट होकर वापस पवेलियन चले गया. इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरने का सिलसिला चलता रहा और चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवरों में काफी ज्यादा रन चाहिए थी.
जिसके वजह से रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी चाही, लेकिन अंत में आते-आते चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 3 रनों से मैच हार गई. महेंद्र सिंह धोनी ने 17 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 32 रन बनाए. वहीं रविंद्र जडेजा ने 15 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से 25 रन का योगदान दिया.
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आखरी ओवर संदीप शर्मा डाल रहे थे. सबसे सफल गेंदबाज की बात करें तो वह थे रविचंद्रन अश्विन, जिन्होंने अपने 4 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट चटकाए. वहीं यूज़वेंद्र चहल ने भी 27 रन देकर दो विकेट लिया.