‘कभी-कभी सोचता हूं ब्रावो को विकेटकीपिंग देकर खुद गेंदबाजी करना शुरू कर दूं’

आई पी एल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स बहुत ही कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है। टीम बॉन्डिंग और टीम वर्क के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के फेमस खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी, ब्रावो और ऋतुराज गायकवाड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें यह तीनों खिलाड़ी साथ में बहुत थी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर के बारे में धोनी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ब्रावो कह रहे हैं कि मेरा दिमाग काम नहीं कर रहा है। जो कि आधा समय होता है। कई बार ऐसा होता है कि मैं ब्रावो से कहता हूं कि आप जो चाहे वैसा गेंदबाजी करें। लेकिन इस तरह की विविधता वाली गेंदबाजी ना करें I

इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि कभी-कभी मैं ब्रावो को विकेटकीपर के लिए दस्ताना देने और खुद गेंदबाजी करने के बारे में भी सोचता हूं। महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि यह तब होता है जब ब्रावो ज्यादा रन खा रहे होते हैं। कभी-कभी मैं सोचता हूं कि क्या मुझे उन्हें दस्ताना देनी चाहिए और खुद गेंदबाजी करनी चाहिए क्योंकि मैं वास्तव में इनसे खराब गेंदबाजी नहीं कर सकता।

महेंद्र सिंह धोनी और ब्रावो बहुत समय से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छे प्रदर्शन दिखा रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स को मिली कामयाबी के पीछे इन दोनों खिलाड़ियों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इन दोनों खिलाड़ियों का सीजन काफी अच्छा रहा है। ब्रावो और धोनी के बहुत कोशिशों के बाद 4 बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन बहुत ही संघर्ष कर रही है।

फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में 9वें स्थान पर है। इस सीजन होने वाले टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स एलिमिनेशन के कगार पर है। चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक आठ मैच खेली है जिसमें से दो ही अपने नाम कर पाई है। प्लेऑफ में क्वालीफाई के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को 6 मे से पूरे 6 मैच जीतना बहुत जरूरी है।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *