गरीबी में आटा गीला, पैर के बाद 14 करोड़ के खिलाड़ी को पीठ में भी लगी चोट

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल सीजन 15 अब एक बुरे सपने जैसा होकर रह गया है. सीएसके ने इस टूर्नामेंट में चार मुकाबले खेले हैं और चारों में सीएसके को हार का सामना करना पड़ा है. इस समय सीएसके अंक तालिका में सबसे अंतिम स्थान पर है. चार बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करने वाली सीएसके की इस सीजन में ऐसी बुरी हालत होगी शायद ही किसी ने सोचा होगा.

आईपीएल शुरू होने से पहले ही सीएसके के धुरंधर स्टार गेंदबाज दीपक चाहर पैर की चोट की वजह से आईपीएल के शुरुआती मैचों के लिए उपलब्ध नहीं थे. दीपक चाहर को वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी. लेकिन अब दीपक चाहर से जुड़ी एक और बुरी खबर सामने आई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि दीपक चाहर इस साल आईपीएल के पूरा सीजन में नहीं खेल पाएंगे. ऐसी खबर आ रही है कि दीपक चाहर पैर की चोट के बाद अब पीठ की चोट से भी परेशान है. आईपीएल शुरू होने से पहले ऐसी खबर आ रही थी कि दीपक चाहर अप्रैल के आखिरी हफ्ते तक पैर की चोट से उबर जाएंगे और सीएसके की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए उपलब्ध हो जाएंगे. लेकिन अब पीठ की चोट से जुड़ी खबर सामने आने के बाद टीम और उसके प्रशंसकों को टेंशन में डाल दिया है.

ऐसे में अब साफ हो गया है कि अगर चाहर की चोट वाकई गंभीर है तो इस साल आईपीएल का मुकाबला बिना दीपक चाहर के ही सीएसके को खेलना होगा. दीपक चाहर को सीएसके ने मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. इससे पता चलता है कि दीपक चाहर सीएसके के लिए कितने अहम हैं. दीपक चाहर इस समय एनसीए में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के दौरान दीपक चाहर को चोट लगी थी. जिसके बाद दीपक चाहर को सर्जरी की सलाह दी गई थी. लेकिन चाहर ने विश्वकप और आईपीएल को देखते हुए सर्जरी कराने से इंकार कर दिया था. दीपक चाहर उसी समय से क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं.

आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम सीएसके इस साल बहुत बुरी स्थिति में है. सीएसके की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. आईपीएल की सबसे मजबूत टीम अपने शुरुआती चारों मैच गंवा चुकी है. इस टीम के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड बुरी तरह से फ्लॉप साबित हो रहे हैं. इनकी गेंदबाजी भी चिंता का कारण बनी हुई है. सीएसके के कप्तान रविंद्र जडेजा भी इस सीजन में कुछ नहीं कर पा रहे हैं. वहीं अंक तालिका में सीएसके दसवें स्थान पर है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *