भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले इस प्लेयर की पत्नी है ‘धाकड़ गर्ल’

कौन हैं उन्मुक्त चंद की वाइफ?
उन्मुक्त चंद की अभी नई नई शादी हुई है उन्मुक्त की वाइफ का नाम सिमरन खोसला है, इनकी वाइफ दिखने में कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं।

 

कब हुआ सिमरन का जन्म?
सिमरन का जन्म 9 सितंबर 1993 को हुआ था वह अपने पति लगभग 5 महीने और 14 दिन के छोटे हैं

 

सिमरन का प्रोफेशन
उन्मुक्त चंद की वाइफ सिमरन पेशे से फिटनेस और न्यूट्रिशन कोच का काम करती है

 

बिजनेसवूमेन हैं सिमरन
सिमरन अपनी खुद का बिजनेस करती है और ‘Buttlikeanapricot’ कंपनी की ओनर और फाउंडर भी हैं।

 

फिटनेस फ्रीक हैं उन्मुक्त की वाइफ
उन्मुक्त की वाइफ सिमरन घोंसला अपने फिटनेस वर्कआउट पर बहुत ज्यादा ध्यान देती हैं। वे रेगुलर एक्सरसाइज करके अपने आप को फिट रखती है

 

सिमरन के हुए उन्मुक्त
उन्मुक्त चंद ने अपने करीबी रिश्तेदार और दोस्तों के मौजूदगी में सिमरन घोंसला से शादी की शादी में उन्मुक्त ने पिंक कलर की शेरवानी पहनी हुई है और वही सिमरन ने सादा मेकअप के साथ ज्यादा ज्वैलरी ना पहन कर एक मांग टीका और नथुनी पहनी हुई है

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *