राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर ने अपनी मनपसंद ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव हाल ही में किया है. जोस बटलर ने अपने मनपसंद ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन में मुंबई इंडियंस के चार खिलाड़ियों को और राजस्थान रॉयल्स के दो खिलाड़ियों को शामिल किया है. आईपीएल सीजन 15 में जोस बटलर ने अपने 11 मुकाबलों में 618 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं.
जोस बटलर ने अपनी मनपसंद ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन में पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी खुद और रोहित शर्मा को दी है. मिडिल ऑर्डर के जिम्मेवारी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली को और एबी डिविलियर्स को दिया है. साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डी विलियर्स ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से भी सन्यास ले लिया है.
इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी मनपसंद ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन का विकेटकीपिंग और कप्तानी की जिम्मेदारी दुनिया के सबसे बड़े फिनिशरों में से एक महेंद्र सिंह धोनी को सौंपी है. जोस बटलर ने ऑल राउंडर के रूप में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी किरोन पोलार्ड को और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान रविंद्र जडेजा को चुना है.
इंग्लिश बल्लेबाज ने अपनी प्लेइंग इलेवन में पेसर गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को दी है. वहीं स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी हरभजन सिंह और श्रीलंकाई स्पिनर लसिथ मलिंगा को दी है.
जोस बटलर के मनपसंद प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:- जोस बटलर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), किरोन पोलार्ड, रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा