‘IPL में बाबर आज़म 15-20 करोड़ में बिकेगा’, पाकिस्तानी खिलाडी का दावा

दुनिया के सबसे बड़ी लीग आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च 2022 से हो चुकी है. इस लीग के शुरू होते ही पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने भी ख्याली पुलाव पकाना शुरू कर दिया.

एक इंटरव्यू के दौरान रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि अगर पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल के ऑक्शन में शामिल होते तो पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम को आईपीएल में 15-20 करोड़ रुपए मिलते.

आईपीएल 2022 में पाकिस्तान के क्रिकेटरों के अलावा सभी प्रमुख देश देशों के क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं. भारत के साथ रिश्तो में खटास के कारण पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने आईपीएल 2008 के बाद से इस लीग में हिस्सा नहीं लिया है. आईपीएल के पहले सीजन में पाकिस्तान के कुल 11 खिलाड़ियों ने इस लीग में हिस्सा लिया था.

रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर ने क्रिकेट पाकिस्तान के साथ बातचीत में कहा “आईपीएल में एक दिन बाबर आजम और विराट कोहली को एक साथ पारी की शुरुआत करते हुए देखना बहुत अच्छा होगा. वो कितना रोमांचक पल होगा. ऐसे में अगर ये मौका आया तो नीलामी में बाबर 15-20 करोड़ रुपये में जाएगा और वो पाकिस्तान का सबसे महंगा खिलाड़ी हो सकता है.”

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस समय बाबर आजम टी-20 और एकदिवसीय फॉर्मेट में एक नंबर के बल्लेबाज है टी20 के 73 मैचों में 25 अर्द्धशतक और एक शतक की मदद से 2620 रन बनाए हैं. इस दौरान बाबर आजम का स्ट्राइक रेट 130 के आसपास और औसत 45.17 है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *