आ गया आईपीएल में धोनी का तुरुप का इक्का, जीत है पक्की!

आईपीएल 2022 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. सीजन 15 के शुरू होने में मात्र एक हफ्ता बाकी रह गया है लेकिन उससे पहले सीएसके की टीम, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सीएसके के प्रशंसकों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. इस खबर के आने से सभी लोग खासकर चेन्नई सुपर किंग्स के प्रशंसक काफी रोमांचित है.

 

आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले ही सीएसके की किस्मत धीरे धीरे पटरी पर आने शुरू हो गई है. सीजन शुरू होने से पहले ही सीएसके टीम के लिए अच्छी खबर आ रही है. वह खबर चाहे दीपक चाहर के लिए हो या फिर ऋतुराज गायकवाड के लिए हो टीम के लिए अच्छे संकेत हैं.

 

दरअसल सीएसके के दिग्गज बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड बिल्कुल फिट हो चुके हैं और सीएसके के लिए ओपनिंग करने के लिए बिल्कुल तैयार है. सीजन 14 का ट्रॉफी जीतने में ऋतुराज गायकवाड का महत्वपूर्ण योगदान था, जिसमें उसने ऑरेंज कप भी जीता था.

 

ऋतुराज गायकवाड के ठीक होने से सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की आधी चिंता दूर हो चुकी है वहीं आधी चिंता अभी दीपक चाहर को लेकर बाकी है. उम्मीद की जा रही है कि सीजन 15 के शुरू होने तक दीपक चाहर भी बिल्कुल फिट हो जाएंगे.

 

आईपीएल 2022 का शुरुआत 26 मार्च को सीएसके और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच से होगा. आईपीएल 2022 और सीएसके के पहले मैच में ऋतुराज गायकवाड का खेलना निश्चित हो गया है.

 

ऋतुराज गायकवाड चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बहुत ही जरूरी है. गायकवाड का आईपीएल करियर काफी अच्छा रहा है. आईपीएल के 14वें सीजन में ऋतुराज गायकवाड ने धूम मचा दी थी. उन्होंने आईपीएल के 22 मैचों में एक शतक और सात अर्धशतक की मदद से 850 रन बना चुके हैं. उनका औसत 47 और स्ट्राइक रेट 132 के ऊपर है.

 

आंकड़े बताते हैं कि ऋतुराज गायकवाड सीएसके को ट्रॉफी दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं. इसलिए यह खबर सीएसके के साथ-साथ कप्तान धोनी के लिए और सीएसके के प्रशंसकों के लिए भी बहुत अच्छी है. उम्मीद की जा रही है कि जिस तरह ऋतुराज गायकवाड टीम से जुड़ गए हैं उसी तरह दीपक चाहर भी टीम से जुड़ जाएंगे.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *