आईसीसी टी20 विश्व कप से बाहर होने के साथ ही भारतीय टीम के मुख्य कोच के रुप में रवि शास्त्री का कार्यकाल भी समाप्त हो गया है। इसके बाद राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।
ऐसे में प्रशंसकों को उम्मीद होगी कि द्रविड़ के कार्यकाल में भारतीय टीम आईसीसी ट्रॉफी ज़रूर जीतेगी। राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच बनाने के पीछे बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का महत्वपूर्ण योगदान है।
राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच बनाए जाने पर सौरव गांगुली ने बहुत ही मज़ेदार जवाब दिया है। इसके जवाब में गांगुली ने द्रविड़ के बेटे का ज़िक्र किया है। इसके कारण सौरव गांगुली सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं।
13 नवंबर शनिवार को 40वें शारजाह अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले में गांगुली ने मज़ाकिया अंदाज में कहा, “मुझे द्रविड़ के बेटे का फोन आया और उन्होंने कहा कि उनके पिता उनके साथ बहुत सख्त हैं और उन्हें उनसे थोड़ा दूर करने की जरूरत है। तभी मैंने राहुल द्रविड़ को फोन किया और उनसे कहा कि उनके लिए मुख्य कोच बनने का समय आ गया है।”
हालांकि, सौरव गांगुली ने यह सब मज़ाक में कहा था लेकिन गांगुली का यह बयान प्रशंसकों को काफी पसंद आ रहा है। अब देखना है कि न्यूज़ीलैंड के भारत दौरे पर राहुल द्रविड़ कितना सफल होते है इस पर भारतीय प्रशंसकों की नजर टिकी हुई है।