पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर जो रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से भी मशहूर है, उसने पूरी दुनिया के क्रिकेटरों में से एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ियों को चुनकर सर्वश्रेष्ठ ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन बनाया है. शोएब अख्तर ने पूरी दुनिया के क्रिकेटरों में से अपने जमाने के महान खिलाडियों को चुना है. अपनी इस ऑल टाइम ग्रेट क्रिकेटरों की प्लेइंग इलेवन में 4 महान भारतीय खिलाड़ियों को चुना है. उनका नाम सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह और कपिल देव है.
सचिन तेंदुलकर और शोएब अख्तर के बीच मैदान पर काफी रोमांचक मुकाबला होता था. जिसे दर्शक भी बड़े आनंद से देखते थे.
शोएब अख्तर ने अपने सबसे पुराने दुश्मन सचिन तेंदुलकर को बतौर सलामी बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. सचिन तेंदुलकर के साथ जोड़ीदार के रूप में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गॉर्डन ग्रीनिज को चुना है. शोएब अख्तर ने तीसरे स्थान पर अपने पुराने साथी खिलाड़ी इंजमाम उल हक को चुना है, चौथे स्थान पर सईद अनवर को बल्लेबाजी के लिए चुना है.
पांचवें स्थान पर शोएब अख्तर ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बल्लेबाजी के लिए चुना है. शोएब अख्तर ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट को दिया है. वहीं बतौर ऑलराउंडर भारत के पूर्व धाकड़ क्रिकेटर युवराज सिंह का सातवें स्थान पर चयन किया है.
शोएब अख्तर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान स्पिनर शेन वॉर्न को एकमात्र स्पिन गेंदबाज के तौर पर जगह दी है और उन्हें अपनी टीम का कप्तान भी बनाया है. वहीं बतौर तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने वसीम अकरम, कपिल देव और वकार यूनिस को चुना है. शोएब अख्तर अपनी सर्वश्रेष्ठ ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन में खुद को शामिल नही किया है.
शोएब अख्तर द्वारा चुनी गई सर्वश्रेष्ठ ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन इस तरह है:-
सचिन तेंदुलकर, गॉर्डन ग्रीनिज, इंजमाम उल हक, सईद अनवर, महेंद्र सिंह धोनी, एडम गिलक्रिस्ट, युवराज सिंह, शेन वॉर्न (कप्तान), वसीम अकरम, कपिल देव, वकार यूनिस.