5 गेंदबाज जिन्हे BCCI ने T20 वर्ल्ड कप के लिए किया नजरंदाज

आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने पिछले रात अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। इन्हीं 16 खिलाड़ियों में से कोई 11 हमें 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के विरुद्ध अपना T20 वर्ल्ड कप का सफर शुरू करते दिखेंगे। अपनी टीम में बीसीसीआई ने स्पिन गेंदबाजों को बहुत तवज्जो दिया है तो वही तेज गेंदबाजों के लिए भी टीम में जगह है। लेकिन ऐसे कौन से गेंदबाज है जिन्हें बीसीसीआई के वर्ल्ड कप के लिए नजरअंदाज कर दिया। चलिए जानते हैं।

1) शार्दुल ठाकुर

इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी शार्दुल को मुख्य टीम में जगह नहीं मिली। शार्दुल ने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसके बाद उन्हें एक मुख्य ऑलराउंडर के तौर पर देखा जा रहा था मगर चयनकर्ताओं ने इस वर्ल्ड कप के लिए उन्हें नजरअंदाज कर दिया।

2) दीपक चहर

श्रीलंकाई दौरे में भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले दीपक चहर को भी बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के लिए नजरअंदाज कर दिया। चहर भले रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में मौजूद है मगर उन्हें मुख्य टीम में जगह नहीं दी गई। स्विंग गेंदबाजी में माहिर दीपक चहर की जगह टीम में भुवनेश्वर कुमार को अनुभव होने की वजह से जगह दी गई है।

3) मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड दौरे में भारतीय टीम को लार्ड्स टेस्ट में जीत दिलाने वाले मोहम्मद सिराज को भी वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। सिराज टेस्ट के बहुत अच्छे गेंदबाज है मगर T20 में उनका रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है। आईपीएल में उन्होंने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए बहुत रन भी लुटाए है। यही कारण है कि शायद चयनकर्ता उनके तरफ नहीं गए।

4) यजुवेंद्र चहल

भारतीय लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल भी पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इस साल खेले गए कई मैचों में चहल ने खराब इकोनामी के साथ बहुत रन भी लुटाए है। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैचों में भी चहल का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा। यही कारण है कि शायद वर्ल्ड कप के लिए उनका पत्ता कट गया।

5) कुलदीप यादव

यूज़वेंद्र चहल के ही साथी चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भी पिछले एक डेढ़ साल से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। कुलदीप इस कदर खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं कि उन्हें आईपीएल में केकेआर की तरफ से खेलने का भी मौका नहीं मिल रहा। श्रीलंकाई दौरे पर भी कुलदीप ने कोई बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। इसलिए कुलदीप का टीम में आना बहुत मुश्किल था।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *