‘धोनी को भीख में रोटी भी नहीं मिलेगी, इसका जो जो बना है तिनका तिनका करके उजड़ेगा’

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के दौरान भारतीय टीम का स्वर्णिम युग कहा जा सकता है. इसके अलावा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चार बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. इसके बावजूद धोनी के सबसे बड़े आलोचक ने उसे जमकर कोसा है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2007 टी20 विश्व कप 2011 विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है.

महेंद्र सिंह धोनी की गिनती क्रिकेट की इतिहास के सबसे सफल कप्तान, महानतम विकेटकीपर बल्लेबाज और सबसे बड़े फिनीशर के रुप में होती है. जहां एक ओर धोनी के दुनिया में करोड़ों प्रशंसक है वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे लोग भी हैं जो धोनी के कट्टर आलोचक है. महेंद्र सिंह धोनी के आलोचकों की लिस्ट बनाई जाए तो सबसे ऊपर युवराज सिंह के पिता और पूर्व किक्रेटर योगराज सिंह का नाम सबसे पहले आएगा. काफी समय पहले योगराज सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी को कोसते हुए अपनी सारी सीमाएं और मर्यादा लांघ दी थी. योगराज सिंह अपने बिंदास बोल के लिए जाने जाते हैं.

उन्होंने एक न्यूज चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में कहा था कि ‘यह दो टके का आदमी जो साला कल तक नीचे सोता था आज भगवान ने इसको सब कुछ दिया है तो उस भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहिए लेकिन यह घमंड दिखा रहा है. जिस आदमी को यह पता नहीं था कि शाम को रोटी मिलेगी या नहीं उस आदमी के घर को खुदा ने भर कर भंडार दिया.’

योगराज सिंह ने इंटरव्यू के दौरान आगे कहा कि ‘अगर मैं मीडिया में होता और धोनी इतनी बात करता तो उसे जमकर चांटा लगा देता और कहता कि तेरी औकात नहीं है इतनी बात करने की. यह तो अपने आप को रावण से भी ऊंचा समझता है. एक ना एक दिन इसका भी हाल रावण जैसा ही होगा. इससे ज्यादा घटिया आदमी मैंने अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखा है’.

युवराज सिंह सिंह के पिता योगराज सिंह ने आगे कहा कि ‘इस आदमी का जो कुछ भी बना है, तिनका तिनका करके उजड़ेगा, साले को रोटी भी नहीं मिलेगा भीख में.’ युवराज सिंह के इस तरह के बयान के बाद उस समय काफी बवाल भी मचा था लेकिन किसी को यह नहीं पता कि योगराज सिंह के इस तरह के बयान देने के पीछे की वजह क्या है. धोनी के आंकड़े इस बात को बताने के लिए काफी है कि वह कितने बड़े खिलाड़ी हैं और दुनिया में धोनी के करोड़ों प्रशंसक क्यों है. धोनी मैदान के अंदर और बाहर उनका अच्छा व्यवहार उन्हें महान खिलाड़ी बनाता है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *