वीडियो : डेविड वॉर्नर आउट नहीं थे, बिना DRS लिए ही उपहार में दे दिया विकेट

टी20 विश्व कप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने 49 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन जिस तरह से वॉर्नर आउट हुए वह सभी को हैरान करने वाला था।

सोशल मीडिया पर भी प्रशंसक वॉर्नर के आउट होने पर सवाल उठा रहे हैं। यह सब ऑस्ट्रेलिया की पारी के 11वें ओवर के दौरान हुआ जब अंपायर ने पाकिस्तानी गेंदबाज शादाब खान की पहली ही गेंद पर डेविड वॉर्नर को आउट करार दे दिया। अंपायर के आउट करार देने के बाद वॉर्नर चुपचाप पवेलियन चले गए।

इसके बाद रिप्ले में साफ दिख रहा था कि अल्ट्राएज्ज में गेंद और बल्ले के बीच संपर्क नहीं हुआ था। इस घटना के बाद सवाल उठ रहा है कि जब वॉर्नर के बल्ले का किनारा गेंद से नहीं लगा था तो उन्होंने डीआरएस क्यों नहीं लिया जबकि ऑस्ट्रेलिया के पास दोनों डीआरएस बचे हुए थे। इसी के चलते प्रशंसक सोशल मीडिया पर वॉर्नर के आउट होने के तरीके पर सवाल उठा रहे हैं।

हालांकि, वॉर्नर के चुपचाप पवेलियन चले जाने से यह तो साफ हो गया कि वॉर्नर को थोड़ा सा भी शक नही हुआ, अगर वॉर्नर को थोड़ा सा भी शक होता कि उनके बल्ले का किनारा नहीं लगा है तो वो रिव्यू जरूर लेते लेकिन कहीं न कहीं वॉर्नर को भी लगा था कि वो आउट हो गए हैं इसीलिए वो चुपचाप पवेलियन चले गये।

यहां देखिये वीडियो:

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *