दुनिया का सबसे सफल T20 लीग में से एक आईपीएल के सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपनी बेस्ट आईपीएल इलेवन को चुना है l उन्होंने इस टीम में बहुत सारे स्टार खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया है l
डेविड वॉर्नर ने क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान या प्लेइंग इलेवन को चुना l हैरानी की बात यह है कि उन्होंने एबी डी विलियर्स, क्रिस गेल और लसिथ मलिंगा जैसे स्टार खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह नहीं दी हैl
ओपनिंग बल्लेबाजी करने के लिए उन्होंने अपना और रोहित शर्मा का नाम दिया है l वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उन्होंने रोहित शर्मा को चुना है l चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उन्होंने सुरेश रैना को लिया है l
ऑलराउंडर के तौर पर वॉर्नर ने हार्दिक पांड्या और ग्लेन मैक्सवेल को चुना है l वही विकेटकीपर की जिम्मेदारी उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को दिया है l
गेंदबाजी की बात करें तो स्पिन डिपार्टमेंट के लिए उन्होंने यजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव में से किसी एक को मौका देने की बात कही है l वहीं तेज गेंदबाजी की बात की जाए तो उन्होंने मिचेल स्टार्क जसप्रीत बुमराह और आशीष नेहरा को जगह दी है l
डेविड वॉर्नर की बेस्ट आईपीएल इलेवन: डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना,हार्दिक पांड्या, ग्लेन मैक्सवेल,एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क,जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा,कुलदीप यादव/युजवेंद्र चहल