टेस्ट कप्तानी से विराट कोहली के इस्तीफे के बाद अगले टेस्ट कप्तान के लिए जिन खिलाड़ियों के नाम पर बिचार हो रहा है, उसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का भी नाम हैं।
लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न ने भारतीय टीम के टेस्ट टीम के कप्तान के बारे में बात करते हुए कहा कि एक विकेटकीपर को टेस्ट टीम का कप्तान नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत के टेस्ट टीम का अगला कप्तान रोहित शर्मा या जसप्रीत बुमराह में से किसी एक को होना चाहिए।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न ने एएनआई से बातचीत के दौरान कहा कि, “ मुझे नहीं लगता कि एक विकेटकीपर (ऋषभ पंत) को कप्तान होना चाहिए। मुझे लगता है कि विकेटकीपर एक अच्छा उप-कप्तान हो सकता है। भारतीय टीम को देखते हुए जसप्रीत बुमराह या रोहित शर्मा एक अच्छे कप्तान हो सकते हैं।”
वॉर्न ने आगे कहा, रोहित शर्मा टेस्ट टीम की कप्तानी करने के लिए पहली पसंद होंगे, क्योंकि रोहित ने छोटे प्रारुप में अच्छा काम किया है, लेकिन छोटे प्रारुप की कप्तानी मिलने के बाद अभी तक सही से कप्तानी नहीं कर सके है। केएल राहुल के साथ मैं अंजिक्य रहाणे का नाम लेना पसंद करता लेकिन रहाणे अपनी फॉर्म खो चुके हैं।
अगर वह फॉर्म में वापसी कर लेते हैं तो वह टीम के अच्छे कप्तान हो सकते हैं। ज्ञात हो कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली 1-2 की शर्मनाक हार के बाद कोहली ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।