अपने रूम में जा कर रोने लगे थे विराट, प्रदीप सागवान का खुलासा

पिछले काफी समय से विराट कोहली अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनका बल्ला खामोश है. प्रशंसक दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के शतक का इंतजार 2019 से कर रहे हैं. विराट कोहली लगभग 3 सालों से क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं लगाया है. यह पहली बार नहीं है जब विराट कोहली अपने खराब फार्म से जूझ रहे हैं. इससे पहले भी कई बार विराट कोहली इस परिस्थिति का सामना कर चुके हैं और उसके बाद शानदार वापसी भी की है. पूर्व दिल्ली टीम के खिलाड़ी और विराट कोहली के साथी प्रदीप सांगवान ने एक घटना का जिक्र किया है, जिसमें विराट कोहली रोने लगे थे.

विराट कोहली के साथ दोस्ती के चलते प्रदीप सांगवान हमेशा चर्चा में रहते है. विराट कोहली के साथ यह घटना उस समय हुई जब विराट कोहली और प्रदीप सांगवान दिल्ली अंडर-17 टीम में साथ खेल रहे थे. उस समय कोच ने विराट के साथ मजाक करने की सोची.

प्रदीप सांगवान इस आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नजर आए थे. प्रदीप सांगवान न्यूज़ 24 के साथ एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि ‘हम पंजाब में एक अंडर-17 मैच खेल रहे थे. विराट कोहली हमारे टीम के मुख्य खिलाड़ी थे. विराट कोहली उस समय पिछले 2-3 पारियों में बड़ा स्कोर नहीं कर पाए थे. उस समय हमारे कोच अजित चौधरी थे. अजित चौधरी विराट को ‘चीकू’ कहकर बुलाते थे. अजीत सर ने विराट के साथ फ्रैंक करने का प्लान बनाया और कहा चलो उसे बताते हैं कि अगले मैच में वह नहीं खेल रहा है. इस फ्रैंक में हम सभी शामिल थे.’

आगे बोलते हुए सांगवान ने बताया कि ‘टीम मीटिंग में जब अजीत सर खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर रहे थे तो उसने विराट कोहली का नाम नहीं लिया. जिसके बाद विराट अपने कमरे में जाकर रोने लगे. इसके बाद विराट ने अजीत सर को फोन लगाया और उसने कहा सर मैंने 200 से 250 रन बनाए हैं, सिर्फ पिछले दो तीन पारियों में मैंने पर्याप्त रन नहीं बनाए हैं. कोहली उस समय इतने भावुक थे कि उसने अपने बचपन के कोच राजकुमार सर को भी फोन किया.’

प्रदीप सांगवान ने आगे बताया कि इसके बाद विराट मेरे पास आए और पूछे मुझे ‘सांगवान बताओ क्या हुआ है. इस सीजन में मैंने इतने रन बनाए हैं.’ मैंने कहा ‘हां हां यह गलत हुआ है.’ वह रात भर सो नहीं पाया और कहा ‘नहीं मैं सोना नहीं चाहता. मैं खेल नहीं रहा हूं तो सोने का क्या मतलब.’ इसके बाद मैंने उसे बताया ‘तुम खेल रहे हो. यह सब एक शरारत है.’

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *