साउथ अफ्रीका सीरीज शुरू होने से पहले हैं भारतीय टीम को जोरदार झटका लगा है l जिसके कारण रोहित शर्मा की गैर हाजरी में भारतीय टीम की कमान लेने वाले केएल राहुल गंभीर चोट की वजह से पूरे T20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं l राहुल के बाहर होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भारतीय टीम की कप्तानी का दायित्व सौंपा गया है l
आपको बता दें कि भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज अपने घरेलू मैदान पर 9 जून से खेलने जा रही है l राहुल की चोट की गंभीरता के बारे में अभी ज्यादा जानकारी मालूम नहीं हो पाई है, लेकिन बीसीसीआई के उच्च अधिकारियों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आने वाले T20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे l
हालांकि इंग्लैंड दौरे के लिए केएल राहुल उपलब्ध रहेंगे या नहीं इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है l इस T20 सीरीज के लिए ऋषभ पंत को भारतीय टीम का उप कप्तान बनाया गया था l जिसके वजह से अब केएल राहुल के उपलब्ध नहीं होने पर ऋषभ पंत टीम की कमान संभालेंगे l सीरीज का पहला T20 मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 9 जून को खेला जाएगा l
केएल राहुल का पूरा सीरीज से बाहर होने के बाद भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाजी की समस्या होने वाली है l ऐसे में अब ऋतुराज गायकवाड का हर मैच में खेलना लगभग तय माना जा रहा है l ईशान किशन को पहले ही टीम में केएल राहुल के साथ ओपनिंग करने के लिए चुना गया था, ऐसे में गायकवाड के पास खुद को साबित करने के लिए एक अच्छा मौका मिलने वाला है l