भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को शुक्रवार 5 नवंबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली भारत की शानदार जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में साथी खिलाड़ियों के साथ अपना 33वां जन्मदिन मनाया। इसकी पूरा तैयारी मेंटाॕर एमएस धोनी के देख-रेख में हुआ। इसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है, इसमे धोनी सबसे आगे हैं।
इसके बाद साथी खिलाड़ियों ने जमकर कोहली के चेहरे पर केक लगाया, इसका वीडियो सूर्यकुमार यादव और वरूण चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है।
स्कॉटलैंड से जीतने के बाद कोहली ने इशारा किया था कि वह अपने बर्थडे पर कोई बड़ा जश्न नहीं मनायेंगे।
कोहली ने कहा, “ मुझे लगता है मैं अब उस दौर से बाहर आ गया हूं, मेरा परिवार यहां है। अनुष्का और वमिका यहां हैं। मेरे लिए यही सेलिब्रेशन काफी है। बायो-बबल की मुश्किल जिंदगी में परिवार का पास होना एक आशीर्वाद की तरह है। टीम अद्भुत हैं, सभी ने मुझे विश किया।”
ज्ञात हो कि कोहली अपने 33वें जन्मदिन पर आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 का पहला टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करते हुए स्कॉटलैंड को 18 ओवर में सिर्फ 85 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके जवाब में भारत ने सिर्फ 6.2 ओवरों में ही 8 विकेट से जीत हासिल कर ली। भारत को अगला मैच सोमवार को नामीबिया के खिलाफ खेलना है।
यहां देखिये वह वीडियो :