आई पी एल 2023 का पांचवा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला गया। जहां आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके 3 विकेट सिर्फ 20 रन के स्कोर पर ही गिर गए थे।
पहले विकेट के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन 13 गेंदों में दो चौके की मदद से 10 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कैमरून ग्रीन भी कुछ खास नहीं कर पाए और 4 गेंदों में एक चौके की मदद से 5 रन बनाकर बोल्ड आउट हो गया।
इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा भी अपने निराशाजनक प्रदर्शन को समाप्त करके 10 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर कैच आउट होकर वापस पवेलियन चले गए। हालांकि इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 28 रनों की साझेदारी की, लेकिन इसके बाद सूर्या 15 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए नेहल वढेरा आए। जिन्होंने तिलक वर्मा के साथ मिलकर 50 रनों की काफी महत्वपूर्ण साझेदारी की। नेहल वढेरा 13 गेंदों में 1 चौके और दो छक्के की मदद से 21 रन बनाकर आउट हो गया। हालांकि दूसरे छोर पर तिलक वर्मा ने अपना शानदार बल्लेबाजी जारी रखा और शानदार अर्धशतक जमाया। वह अंत तक 46 गेंदों पर 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 84 रन बनाकर नॉट आउट थे। जिसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाने में कामयाब रही।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने काफी खतरनाक अंदाज में शुरुआत की और ओपनिंग साझेदारी के लिए 100 से भी ज्यादा रन जोड़ डाले। आरसीबी के वर्तमान कप्तान फाफ डु प्लेसिस और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने खतरनाक तेवर दिखाते हुए अपने-अपने अर्धशतक को पूरा किया। इन दोनों ने ऐसी बल्लेबाजी किया कि मैच एकदम एकतरफा हो गया।