वीडियो : वेंकटेश अय्यर ने खुद के पैर पर मारी कुल्हाड़ी, उखड़ गया ऑफ-स्टंप

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टाटा आईपीएल 2022 का 61वां मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जा रहा है. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज की शुरुआत काफी धीमी है.

कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला झटका दूसरे ओवर में ही वेंकटेश अय्यर के रूप में लग चुका है. इस दौरान वेंकटेश अय्यर ने छह गेंदों पर एक चौके की मदद से 7 रन बनाए हैं. दूसरे ओवर की आखिरी गेंद सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज मार्को जॉनसन ने शॉर्ट ऑफ लेंथ डिलीवरी ऑफ स्टंप के बाहर डाली थी. टप्पा खाने के बाद गेंद काफी ऊंची उठ गई थी और शरीर के भी काफी नजदीक थी.

इस गेंद को कोच भी खेलने की सलाह नहीं देते हैं. इस गेंद को वेंकटेश अय्यर को जगह बना कर खेलने का प्रयास करना चाहिए था. लेकिन उसने खड़े खड़े ही इसे खेलने का प्रयास किया और गेंद बल्ले के निचले हिस्से से लगती हुई विकेट से जा टकराई और वेंकटेश अय्यर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए हैं.

वेंकटेश अय्यर के आउट होने के बाद गेंदबाज मार्को जॉनसन काफी खुश दिखाई दे रहे थे. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए वेंकटेश अय्यर का विकेट काफी महत्वपूर्ण है. 2 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 17 रन है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *