CSK के लिए IPL 2022 खेलने की तैयारी कर रहे हैं दीपक चाहर, फिटनेस पर दिया अपडेट

आई पी एल 2022 के 15 के सीजन को शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं जिस लीग का पहला मुकाबला 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, शुरू के कुछ मैचों में हम तेज गेंदबाज दीपक चाहर को मिस करने वाले है क्योंकि वह चोट के कारण कुछ मैच नहीं खेल सकते और अभी बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।

 

उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर खुद सोमवार को बताया आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर को ₹14 करोड़ रुपए खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन लीग के शुरू होने से पहले यह तेज गेंदबाज चोटिल हो गया था। एक वीडियो में उनसे कुछ बात करते हुए और स्पष्ट कहा गया है कि वह पहले की कुछ मैच में नहीं खेल पाएंगे

 

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के मैच प्रैक्टिस के दौरान दीपक चाहर ने सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड के साथ बात करते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि वह जल्दी ठीक होकर अपनी टीम में वापस आएंगे चाहर इस समय बेंगलुरु में एनसीए में हैं और चेन्नई की टीम सूरत में अपनी मैच की प्रैक्टिस कर रही है सीएसके ने दोनों खिलाड़ियों के बीच बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

 

51 सेकेंड के इस वीडियो में ऋतुराज पहले तो हिंदी में बात करते हैं दीपक से उसके बाद फिर दीपक उन्हें इंग्लिश में बात करने के लिए बोलते हैं। ऋतुराज पूछते हैं कि बेंगलुरु में आप कैसे हो, तो इस पर दीपक बोलते हैं कि अभी मैं ठीक हूं और अभी यहां पर बारिश हो रही है।

 

इसके बाद ऋतुराज कहते हैं कि वह भी चाहते हैं आप यहां हो। इस पर तेज गेंदबाज दीपक चाहर बोलते हैं कि मैं भी यही चाहता हूं और आने वाले समय में जल्दी मिलेंगे

 

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *