वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहा है l T20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 143 रन बनाए हैं l साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, और उनका यह फैसला काफी हद तक सही साबित हुआ
बात की जाए वेस्टइंडीज की बैटिंग की तो ओपनर बैट्समैन इविन लुईस ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 35 गेंदों में शानदार 56 रन ठोक डाले l जिसमें 3 चौके और छह लंबे लंबे छक्के शामिल थे l
वहीं दूसरे ओपनर सिमंस ने बेहद साधारण बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 35 गेंदों में सिर्फ 16 रन ही बना पाए l इसके बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कुछ ज्यादा कर नहीं पाए l हालांकि कप्तान पोलार्ड ने 20 गेंदों में 26 रन बनाए l
साउथ अफ्रीका के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज प्रेटोरियस रहे l जिन्होंने दो ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए तबरेज शम्सी को छोड़कर बाकी सारे साउथ अफ्रीकन गेंदबाज में काफी अच्छी गेंदबाजी की और काफी इकोनॉमिकल रहे l
कप्तान पोलार्ड काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन उनके करारे शॉट को लपक कर साउथ अफ्रीका फील्डर ने एक गजब का कारनामा किया l दरअसल पोलार्ड ने काफी तेज शॉट खेला था जो कि एकदम अंपायर के बगल से निकला अंपायर बैठ गए और गेंद सीधे फील्डर के हाथों में चली गई, और जिसकी वजह से पोलार्ड कैच आउट हो गए l
यहां पर देखिए धमाकेदार कैच की वीडियो :