वीडियो : थर-थर कांपा बांग्लादेशी बल्लेबाज, जम्मू एक्सप्रेस की रफ्तार ने दिन में दिखाएं तारे

शेरे बांग्ला स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे एकदिवसीय मैच में जम्मू एक्सप्रेस के नाम से मशहूर भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक को मौका मिला है. उमरान मलिक को अनफिट खिलाड़ी कुलदीप सेन की जगह भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है.

इस मैच में बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज शाकिब अल हसन के सामने उमरान मलिक एक पहेली बन कर सामने आए हैं. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच एक जंग देखने को मिली. जिसमें शाकिब अल हसन सिर्फ और सिर्फ संघर्ष करते हुए ही नजर आए हैं. शाकिब को देखकर ऐसा लग रहा था कि उमरान के आगे उनके पैर थर-थर कांप रहे हैं.

यह घटना बांग्लादेश की पारी के 12वें ओवर की है. जब उमरान मलिक अपना पहला ओवर लेकर आए हुए थे. 11 ओवर तक बांग्लादेश की टीम 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाकर खेल रही थी. इस समय शाकिब और शातों की जोड़ी मैदान पर बल्लेबाजी कर रहे थे और उमरान के सामने शाकिब स्ट्राइक पर थे. इसके बाद उमरान मलिक ने अपना दम दिखाते हुए एक के बाद एक आग उगलती गेंद डालनी शुरू कर दी. इस दौरान बांग्लादेशी स्टार बल्लेबाज शाकिब अल हसन उमरान मलिक के आगे बेबस दिखाई दिए और उमरान की गेंद को मुश्किल से रोक पा रहे थे.

उमरान मलिक की दूसरी गेंद शाकिब समझ नहीं पाए और वह गेंद उनके शरीर पर जाकर लगी. जिसके बाद शाकिब के मन में डर बैठ गया. इसके बाद अगली गेंद उमरान ने बाउंसर डाली. जिसे शाकिब ने समझदारी से काम लेते हुए डक करना ही उचित समझा. जिससे एक बार फिर वह बच गए. लेकिन गन गेंदबाज का यही रुकने का इरादा नहीं था. उसने इसके बाद अगली 2 गेंद ऐसी रफ्तार से फेंकी जिसे देखकर शाकिब की रूह कांप गई.

उमरान ने इस ओवर की आखिरी गेंद बाउंसर डाली. जो सीधा शाकिब के हैमलेट पर जा लगी. इस ओवर को देखकर ऐसा लग रहा है कि शाकिब अल हसन दोबारा कभी नहीं चाहेंगे कि ऐसा ओवर उनके सामने आए. उमरान मलिक ने अपनी गेंदबाजी की शुरुआत मेडन ओवर से की. हालांकि इस मैच में शाकिब अल हसन फ्लॉप साबित हुए और 20 गेंदों पर मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गए. इस बल्लेबाज को वाशिंगटन सुंदर ने अपने फिरकी के जाल में फंसा कर शिखर धवन के हाथों कैच करा दिया. हालांकि पिछले मैच में बांग्लादेश के जीत में शाकिब अल हसन ने अहम योगदान दिया था. उस मैच में उन्होंने 29 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे.

इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए हैं. जिसके जवाब में भारतीय टीम 28 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाकर खेल रही है. इस समय श्रेयस अय्यर 56 रन और अक्षर पटेल 26 रन बनाकर खेल रही है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *