भारतीय टीम को बड़ा झटका, तीसरे वनडे से रोहित समेत तीन खिलाड़ी बाहर

बांग्लादेश के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज दीपक चाहर और कुलदीप सेन चोटिल होने की वजह से तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं. यह जानकारी भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने दी है. बुधवार को तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को बांग्लादेश ने 5 रनों से जीत कर 2-0 की अजय बढ़त बना ली है है. वही पहला एकदिवसीय मैच बांग्लादेश ने 1 विकेट से जीता था.

दूसरे मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज दीपक चाहर और कुलदीप सेन चोटिल हो गए हैं. साथ ही भारत को हार का भी सामना करना पड़ा. जिसके कारण भारत सीरीज गवां चुकी है. यह मैच भारत के लिए दोहरा झटका साबित हुआ है.इस सीरीज का तीसरा मैच चटगांव में 10 दिसंबर को खेला जाना है लेकिन इससे पहले ही भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है.

दरअसल दूसरा वनडे मैच हारने के बाद भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि ‘निश्चित तौर पर कुलदीप, दीपक और रोहित अगला मैच नहीं खेल पाएंगे. कुलदीप और दीपक सीरीज से बाहर हो गए हैं. वहीं रोहित भी अगला मैच नहीं खेल पाएंगे.’ द्रविड़ ने आगे कहा कि ‘रोहित मुंबई वापस जाएंगे. जहां एक्सपर्ट उनकी जांच करेंगे. इसके बाद ही तय हो पाएगा कि रोहित टेस्ट सीरीज खेल पाएंगे कि नहीं. लेकिन यह तो तय है कि तीनों इस सीरीज का आखिरी वनडे मैच नहीं खेल पाएंगे.’

दूसरे वनडे मैच के दौरान रोहित शर्मा को बांग्लादेश की पारी के दूसरे ओवर में चोट लग गई थी. इस ओवर की गेंदबाजी मोहम्मद सिराज कर रहे थे और रोहित शर्मा दूसरी स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे. इस ओवर की चौथी गेंद पर अनामुल हक का कैच आया. जिसे पकड़ने के दौरान रोहित के अंगूठे में चोट लगी और बाएं हाथ के अंगूठे से खून निकलने लगा हालांकि यह कैच रोहित शर्मा पकड़ नहीं पाए.

बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए बताया है कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम चोट का आकलन कर रही है. उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया था. वहीं दीपक चाहर को हैमस्ट्रिंग की शिकायत है. इस मैच में दीपक चाहर ने मात्र 3 ओवर की गेंदबाजी की है. जबकि कुलदीप सेन को पीठ में समस्या है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *