टीम इंडिया के दिग्गज ने कहा, उमरान मलिक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के हकदार हैं

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर को लगता है कि बेहतरीन गेंदबाज उमरान मलिक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए सक्षम है। जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज इमरान मलिक ने आईपीएल में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के साथ 150 किलोमीटर की स्पीड से गेंदबाजी की है। उमरान मलिक साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के T20 सीरीज में शामिल है।

लेकिन उमरान मलिक को 9 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला। सीरीज के पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ उमरान मलिक को T20 सीरीज के दौरान भारतीय टीम में शामिल करने से बहुत उत्साहित थे। टीम ने कुछ ज्यादा नहीं बताया कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ उमरान मलिक को टी-20 सीरीज में समय मिले या ना मिले।

खलीज टाइम्स से वेंगसरकर ने कहा कि, ‘खेल पर हर किसी का नजरिया अलग अलग तरीके से होता है। लेकिन मुझे लगता है कि आईपीएल में उमरान मलिक इस तरह के सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करने के बाद इस सीरीज में खेलने के हकदार है। साथ ही जब आप घर पर इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हो उस दौरान उसी अंदाज में किसी को ही पर रखने का सही समय होता है।

आई पी एल 2022 में उमरान मलिक अपने टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। मलिक ने आईपीएल में 14 मैचों में 20.18 के स्ट्राइक रेट के साथ साथ 9.03 क इकोनॉमी रेट से 22 विकेट अपने नाम किए। बीच के ओवरों में विकेट चटकाने में अहम भूमिका निभाए थी। मैच के अंत में उभरते हुए सितारे में उन्होंने अपना नाम बनाया।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *