श्रीलंका इस समय सबसे बड़े आर्थिक संकट से गुजर रही है. श्रीलंका क्रिकेट के कई पुराने और नए खिलाड़ी अपना पेट पालने के लिए क्रिकेट को छोड़कर दूसरे कामों में लग गए हैं. एम एस धोनी के खिलाफ विश्व कप और आईपीएल में साथ खेल चुका श्रीलंकाई क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया में खड़ा कर बस चला रहा है. श्रीलंकाई क्रिकेटर सूरज रणदीव 2011 विश्व कप के दौरान भारत के खिलाफ श्रीलंकाई टीम का हिस्सा थे. धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स में भी सूरज रणदीव खेल चुके हैं. उन्होंने आईपीएल 2012 में सीएसके के लिए खेलते हुए 8 मैचों में 6 विकेट हासिल किए थे.
श्रीलंका के पूर्व स्पिनर सूरज रणदीव 2019 में ऑस्ट्रेलिया चले गए थे. वहां पर वह क्रिकेटर से बस ड्राइवर बन गए. सूरज रणदीव ऑस्ट्रेलिया में रहकर ड्राइवरी करने के अलावा लोकल क्लब के लिए क्रिकेट भी खेलते हैं. सूरज रणदीव श्रीलंका के लिए 31 एकदिवसीय मैचों में 36 विकेट, 12 टेस्ट मैच में 43 विकेट और 7 T20 मैचों में 7 विकेट हासिल कर चुके हैं.
सूरज रणदीव उस नो बॉल की वजह से चर्चा में आए थे, जिसके कारण सहवाग शतक से चूक गए थे.और उन्हें जानबूझकर नो बॉल फेंकते हुए पकड़ा गया था.उस मैच में दिलशान के कहने पर सूरज रणदीव ने साजिश के तहत नो बॉल फेंका था ताकि वीरेंद्र सहवाग अपना शतक पूरा नहीं कर सके.
उस मैच में भारत को जीत के लिए सिर्फ 1 रन की जरूरत थी और सहवाग 99 पर बल्लेबाजी कर रहे थे. अगर सहवाग 1 रन पूरा कर लेते तो सहवाग का शतक भी पूरा हो जाता और भारत भी जीत जाता. हालांकि सहवाग ने उस गेंद पर छक्का मारकर टीम को जिता दिया. लेकिन नो बॉल होने के कारण अंपायर ने सहवाग के रन के साथ उस छक्के को नहीं जोड़ा और सहवाग 99 पर नाबाद रह गए थे.
वीरेंद्र सहवाग से धोखा देने के कारण सूरज रणदीव क्रिकेट की दुनिया में बदनाम हो गए थे. इसके कारण श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सूरज रणदीव को एक मैच के लिए निलंबित भी कर दिया था जबकि तिलकरत्ने दिलशान पर जुर्माना लगाया गया था. अचानक 2011 विश्व कप के फाइनल में सूरज रणदीव को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया गया था. लेकिन एक क्रिकेटर के रूप में वह सफल नहीं हुए और पेट पालने के लिए ऑस्ट्रेलिया में बस ड्राइवरी करने को मजबूर हो गए. सूरज रणदीव के अलावा श्रीलंका और जिंबाब्वे के पूर्व क्रिकेटर चिंतका नमस्ते और वाडिंगटन वायेंगा भी ऑस्ट्रेलिया में रहकर पेट पालने के लिए फ्रेंच आधारित कंपनी ट्रांसदेव में बस ड्राइवर का काम कर रहे हैं.