‘सुरेश रैना मेरी जिंदगी में भगवान की तरह आए’

मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना अपने हँसमुख मिजाज के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं. 35 साल के सुरेश रैना इस सीजन में किसी भी टीम का हिस्सा नहीं है. आईपीएल के इतिहास में सुरेश रैना पहली बार इस सीजन में अपने बल्ले से प्रशंसकों का मनोरंजन करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं.

सुरेश रैना एक टीम मैन की तरह अपने साथी खिलाड़ियों को हमेशा सपोर्ट करते रहते हैं. अब ऐसा ही एक किस्सा सामने आया है. जिसमें युवा गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने बताया है कि सुरेश रैना उसके जिंदगी में एक भगवान की तरह आये. जिसके बाद इस युवा गेंदबाज की पूरी जिंदगी ही बदल गई.

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 के स्टार गेंदबाज कार्तिक त्यागी इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं. आईपीएल के मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड रुपए खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया है. लेकिन अभी तक उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. इसी बीच कार्तिक त्यागी ने बताया है कि कैसे सुरेश रैना उनकी जिंदगी में एक भगवान की तरह आये.

कार्तिक त्यागी बातचीत में आगे बताया कि ‘उस समय मैं सिर्फ 16 साल का था. जब रैना भैया मेरी जिंदगी में भगवान बन कर आए. मैंने अंडर16 के सात मैचों में 50 विकेट हासिल किए थे. उसी के बाद से चयनकर्ताओं ने मुझे नोटिस करना शुरू किया लेकिन फाइनल हम हार गए थे.’

उसने आगे बताया कि ‘वहां रैना भईया प्रैक्टिस कर के जा रहे थे. मैं वहां चुपचाप खड़ा था. लेकिन फिर वह मैदान पर वापस आए. मुझे नहीं पता वह क्यों वापस आए. लेकिन आते ही उन्होंने मुझसे पूछा कि आप क्या करते हो. मैंने कहा मैं गेंदबाज़ हूं. उसके बाद रैना भैया ने मुझे नेट्स में गेंदबाजी करने का मौका दिया. इसके बाद मेरी गेंदबाजी देखकर वह बहुत खुश हुए और उन्होंने कहा तुम मुझे काफी पसंद हो मैं तुम्हें आगे मौका दूंगा.’

सुरेश रैना के साथ इस मुलाकात के बाद कार्तिक त्यागी को विश्वास नहीं था कि ऐसा कुछ होगा. लेकिन कुछ ही समय के बाद कार्तिक त्यागी का नाम स्टेट की रणजी ट्रॉफी में शामिल हुआ और उसके बाद से लोगों ने मुझे जानना शुरू किया. इसके बाद से कार्तिक त्यागी की जिंदगी में एक के बाद एक मौके आते रहे और कार्तिक उसे भुनाते रहे.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *