वीडियो : छक्का मारने के बाद औंधे मुह गिरे राहुल त्रिपाठी, बिना आउट हुए ही लौटे पवेलियन

सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच सोमवार 11 अप्रैल को चले गए मुकाबले को सनराइजर्स हैदराबाद में 8 विकेट से जीत लिया है. इस मैच के दौरान एसआरएच के दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी घायल हो गए और काफी दर्द में दिखाई दिए. जिसके कारण राहुल त्रिपाठी को बिना आउट हुए ही मैदान छोड़कर जाना पड़ा.

गुजरात टाइटंस के 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए थे. राहुल त्रिपाठी काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने इस दौरान 11 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का की मदद से 17 रन बनाए थे. इसी बीच राहुल त्रिपाठी की मांसपेशियों में खिंचाव आया जिस वजह से राहुल काफी ज्यादा दर्द में नजर आ रहे थे और मैदान पर ही जोर से गिर पड़े. राहुल की हालत को देखकर तुरंत ही टीम के फिजियो मैदान के अंदर आए और बिना समय गवाएं राहुल को मैदान के बाहर ले गए.

यह घटना सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के 14 ओवर में घटी. राहुल तेवतिया की ओवर की पहली ही गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने जोरदार का छक्का लगाया था. जिसके तुरंत बाद वह औंधे मुंह जमीन पर गिर पड़े. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और प्रशंसक संवेदना भी व्यक्त कर रहे हैं.

राहुल त्रिपाठी को रिटायर्ड हर्ट दिया गया है. जिसका मतलब है कि अगर इस मैच में सनराइज हैदराबाद को उसकी बल्लेबाजी की जरूरत पड़ती है और वह बल्लेबाजी करने की हालत में होते हैं तो फिर से बल्लेबाजी करने के लिए आ सकते हैं.
राहुल त्रिपाठी ने इस मैच में गुजरात की बल्लेबाज़ी के दौरान शुभमन गिल का एक शानदार कैच लपका था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

इस मैच को सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 विकेट से जीत लिया है. लेकिन राहुल त्रिपाठी की चोट टीम के लिए बड़ी समस्या बन सकती है. क्योंकि राहुल त्रिपाठी काफी अच्छी लय में नजर आ रहे थे. राहुल त्रिपाठी मिडिल ऑर्डर के बहुत ही खास खिलाड़ी बनकर उभरे थे.

https://twitter.com/CricketIPL20/status/1513726274879238148

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *