कप्तान रोहित का नया पैंतरा, टेस्ट टीम में एक साल बाद कराई इस खतरनाक बॉलर की वापसी

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद अब भारतीय कप्तान का मुकाबला दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में श्रीलंका से होने वाला है इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट टीम की तैयारी शुरू कर दी है सीरीज शुरू होने से पहले ही भारतीय कप्तान ने एक जादुई गेंदबाज को अपनी टीम में वापसी कराया है


भारतीय टीम के हिटमैन बल्लेबाज रोहित शर्मा को हाल ही में तीनों फॉर्मेट का नया कप्तान बनाया गया है रोहित शर्मा के कप्तान बनते हैं कई खिलाड़ियों को टीम में आने जाने का सिलसिला जारी है भारतीय कप्तान के नए पैंतरे से वैसे खिलाड़ी की वापसी हुई है जो बरसों से टीम से बाहर है और पूर्व कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में उसे बहुत कम मौके मिले है हालांकि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी में तकरीबन हर मैच में वह खिलाड़ी खेलते थे लेकिन रोहित शर्मा के कप्तान बनते हैं लगभग एक साल के बाद इस खिलाड़ी की टीम में वापसी हुई है


यह खिलाड़ी भारतीय टीम के जादुई स्पिनर कुलदीप यादव है जो लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं तकरीबन एक साल के बाद कुलदीप यादव की अब तीनों फॉर्मेट में फिर से वापसी हुई है 2017 से 2019 तक भारतीय टीम की ताकत रहने के बावजूद भी कुलदीप यादव को नजरअंदाज किया गया


कुलदीप यादव ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 13 फरवरी 2021 को खेला था उन्होंने अभी तक सात टेस्ट मैचों में 23 की औसत से 26 विकेट हासिल किया कुलदीप यादव को श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया अगर इसकी वापसी प्लेइंग इलेवन में होती है तो फिर से एक बार कुलदीप यादव के स्पिन का जादू क्रिकेट प्रशंसकों को देखने को मिलेगा


विश्व कप 2019 के बाद से ही चयनकर्ता कुलदीप यादव को नजरअंदाज करने लगे थे इनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को टीम में जगह मिलने लगी एक समय लग रहा था की कुलदीप यादव का कैरियर अब समाप्त हो गया लेकिन रोहित शर्मा की वजह से टेस्ट टीम में वापसी हुई है


कुलदीप यादव के गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है. इसकी गेंदबाजी ने भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. कुलदीप यादव ने 22 टी20 मैचों में 41 विकेट, 45 आईपीएल मुकाबले में 40 विकेट, 65 एकदिवसीय मैचों में 107 विकेट झटके हैं. टी20 फॉर्मेट में उनका इकनॉमी रेट 8 से कम है. यह रिकार्ड कुलदीप यादव की प्रतिभा का आकलन करने के लिये काफी हैं.


भारतीय टेस्ट टीम इस तरह है:-
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (वाइस कैप्टन), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और सौरभ कुमार.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *