CSK के दिग्गज और धोनी के चहेते खिलाड़ी को धोनी खुद करेंगे टीम से बाहर

आईपीएल 2021 के फाइनल में पहुंचने वाली इस साल की पहली टीम सीएसके बनी है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके ने क्वालीफायर वन में दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर 9वीं बार आईपीएल फाइनल में पहुंची है. लेकिन सीएसके का एक दिग्गज खिलाड़ी जो शुरू से ही इस टीम के साथ जुड़ा है उसका यह आखिरी आईपीएल होने वाला है.

चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना पिछले काफी समय से खराब फॉर्म समय चल रहे हैं. आईपीएल 2021 के पहले और दूसरे चरण में रैना का बल्ला खामोश ही रहा, सुरेश रैना के खराब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर कर दिया गया. उसकी जगह पर रोबिन उथप्पा को टीम में शामिल किया गया. रोबिन उथप्पा ने शानदार प्रदर्शन कर टीम में अपना जगह पक्का कर लिया है.

34 साल के सुरेश रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट से धोनी के साथ ही संन्यास की घोषणा की थी. सुरेश रैना का प्रदर्शन लगातार खराब चल रहा है, ऐसे में आईपीएल 2021 का सीजन खत्म होते ही आईपीएल से भी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. सुरेश रैना के इस साल के प्रदर्शन को देखकर अगले साल कोई भी टीम खरीदना नहीं चाहेगी, सुरेश रैना का आईपीएल करियर खत्म होने की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में सुरेश रैना के पास सन्यास लेने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है.

सुरेश रैना का टेस्ट क्रिकेट में 768 रन हैं. इसमें एक सेंचुरी और 7 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. वनडे इंटरनैशनल में रैना ने 226 वनडे मैच में 5615 रन बनाये हैं, जिसमें 5 सेंचुरी और 36 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. रैना का वनडे में बेस्ट स्कोर नाबाद 116 रन का है. टी-20 में रैना ने 78 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें कुल 1605 रन बनाए हैं, इसमें एक सेंचुरी और पांच हाफ सेंचुरी शामिल हैं.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *