वीडियो : शार्दुल ठाकुर ने फेंकी ‘मून बॉल’, जमकर हँसे डेविड वार्नर

आईपीएल 2022 का 41वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार 28 अप्रैल को खेला गया था. इस मुकाबले को दिल्ली कैपिटल्स ने चार विकेट से जीत लिया था. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने जमकर कहर मचाया था. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने कोटे के 3 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे और दिल्ली कैपिटल्स के सबसे सफल गेंदबाज बने थे.

मुस्तफिजुर रहमान ने अपने चार ओवर के कोटे में 18 रन देकर तीन विकेट हासिल किए तो अक्षर पटेल और चेतन सरकारिया ने भी इस मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी और एक-एक विकेट हासिल किए थे. इस मैच में केवल शार्दुल ठाकुर ही ऐसे गेंदबाज थे जिसने 3 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 32 रन दिए थे. इस लाइव मैच के दौरान शार्दुल ठाकुर के साथ 11वें ओवर में एक दिलचस्प घटना घटी. इस ओवर में शार्दुल ठाकुर ने मिड ऑन पर ‘मून बॉल’ फेंकी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और प्रशंसक भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं.

शार्दुल ठाकुर इस ओवर की पांचवी गेंद को नितीश राणा को परेशान करने के लिए नक्कल गेंद फेंकना चाहते थे. लेकिन गेंद हाथ से फिसल गई और मिड ऑन एरिया में चली गई. इस गेंद को अंपायर ने ‘डेड बॉल’ करार दिया. इस गेंद पर कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने मजाक में कहा कि क्या बल्लेबाज पार्क के बाहर गेंद को हिट करने के लिए मैदान पर दौड़ लगा सकता है?

इस घटना के बाद डेविड वॉर्नर का रिएक्शन भी देखने लायक था. डेविड वॉर्नर को शायद वह समय याद आ गया था जब विश्वकप के दौरान पाकिस्तानी गेंदबाज हाफिज के ऐसे ही बॉल पर छक्का लगा दिया था. उस मैच के दौरान भी हफीज के हाथों से गेंद फिसल गई थी और दो टप्पा खाने के बाद डेविड वॉर्नर के पास पहुंची थी. डेविड वॉर्नर ने अच्छा मौका देख कर दो कदम पीछे हटते हुए गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचा दिया था. इसके बाद डेविड वॉर्नर को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.

https://twitter.com/Peep_at_me/status/1519878466195574784

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *