भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद कैफ ने अपनी मनपसंद ऑल टाइम आईपीएल एलेवन का चयन किया है. जिसमें सभी को सरप्राइज करते हुए इस टीम में 6 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया है, जबकि आईपीएल के नियमानुसार चार विदेशी खिलाड़ी ही टीम में शामिल हो सकते हैं. इस टीम में मोहम्मद कैफ ने मुंबई इंडियंस के तीन खिलाड़ी, केकेआर के दो खिलाड़ी और गुजरात टाइटंस के एक खिलाड़ी को शामिल किया है.
मोहम्मद कैफ ने ओपनिंग करने के लिए वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को रखा है. इसका साथ देने के लिए भारतीय टीम और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का चुनाव किया है. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भारतीय टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली को जगह दिया है. चौथे स्थान पर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना का चुनाव किया है.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज एबी डी विलियर्स को पांचवें स्थान पर जगह दिया है. छठे स्थान पर भारतीय टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एम एस धोनी का चुनाव किया है. साथ ही एम एस धोनी को इस टीम के कप्तान के साथ-साथ विकेटकीपर की भी जिम्मेदारी दी है. धोनी की कप्तानी में सीएसके ने चार बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है.
मोहम्मद कैफ ने ऑलराउंडर के रूप में आंद्रे रसेल को सातवें स्थान पर जगह दी है. आठवें स्थान पर अफगानिस्तान के गेंदबाज रशीद खान को रखा है. सुनील नारायण को ऑल राउंडर के रूप में नौवें स्थान पर जगह दिया है. दसवें स्थान पर मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जगह दी है और एक ग्यारह स्थान पर मुंबई इंडियंस के ही गेंदबाज लसिथ मलिंगा को जगह दी है.
मोहम्मद कैफ की ऑल टाइम आईपीएल प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:- क्रिस गेल, रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस), विराट कोहली (आरसीबी), सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, महेंद्र सिंह धोनी (सीएसके), आंद्रे रसेल (केकेआर), रशीद खान ( गुजरात टाइटंस), सुनील नारायण (केकेआर), जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस), लसिथ मलिंगा (मुंबई इंडियंस).