मुंबई इंडियंस ने सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल के मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये में खरीदा है. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने अर्जुन तेंदुलकर को अभी तक एक भी मैच में मौका नहीं दिया है. उम्मीद की जा रही है कि इस सीजन में अर्जुन तेंदुलकर को मैच खेलने का मौका मिले.
हाल ही में अर्जुन तेंदुलकर ने बड़ा खुलासा किया है कि मुंबई इंडियंस में उनके पसंदीदा खिलाड़ी कौन है. अर्जुन तेंदुलकर भले ही रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के सदस्य हैं लेकिन टीम में उनका पसंदीदा खिलाड़ी कोई और है.
अर्जुन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. जब उनके एक प्रशंसक ने पूछा कि पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस में उनका पसंदीदा खिलाड़ी कौन है तो अर्जुन तेंदुलकर ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया. यह जवाब सुनकर उनके प्रशंसक आश्चर्यचकित रह गए. उन्हें उम्मीद थी कि अर्जुन तेंदुलकर अपने पसंदीदा खिलाड़ी के रूप में रोहित शर्मा का नाम लेंगे.
जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल के 106 मुकाबले में 7.41 के इकोनामी रेट से 130 विकेट हासिल किए हैं. आईपीएल टूर्नामेंट के सबसे अधिक विकेट लेने वालों की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह 10वें नंबर पर है. शायद यही कारण है कि जसप्रीत बुमराह को अर्जुन तेंदुलकर ने अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया है.
आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस अपना पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 27 मार्च को खेलेगी. मुंबई इंडियंस का दूसरा मैच मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 2 अप्रैल को होगा. मुंबई इंडियंस मैच इस सीजन के लिए रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और किरॉन पोलार्ड को मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया था.