भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्चुअल क्वार्टर फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया है, इसी के साथ भारत सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुका है। अब कोई चमत्कार ही भारत को सेमीफाइनल में पहुंचा सकता है। इस हार के साथ ही करोड़ों फैंस का सपना चकनाचूर हो गया है।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाये, जबकि न्यूजीलैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 14.3 ओवर में ही इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
टीम इंडिया अपनी हार का विश्लेषण करेगी तो भारतीय कप्तान विराट कोहली का वो एक फैसला जरूर खटक रहा होगा, जिसकी वजह से भारत को इस महत्वपूर्ण मैच में हार का मुँह देखना पड़ा।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल के साथ ईशान किशन को भेजा, जिसके कारण रोहित शर्मा को नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी के लिए आना पड़ा, जबकि रोहित शर्मा केएल राहुल के साथ कई बार ओपनिंग कर चुके थे। ईशान किशन को ओपनिंग में भेजने के कारण पूरी बैटिंग ऑर्डर गड़बड़ा गई और कोहली का भी बैटिंग ऑर्डर नीचे आ गया। बैटिंग ऑर्डर में मची उथल-पुथल के कारण ना तो ईशान का और ना ही रोहित शर्मा का बल्ला चला और एक-एक करके विकेट गिरते चले गए। इस हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा चरम पर है।
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने भी ईशान किशन को ओपनिंग कराने के फैसले को गलत बताया है।अब भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बाकी टीमों के नतीजे पर निर्भर रहना होगा, लेकिन इसमें भी कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है, अब यहां से कोई करिश्मा ही टीम की मदद कर सकेगा।
टी20 विश्व कप के इतने अहम मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली जैसे अनुभवी कप्तान द्वारा ऐसा निर्णय सभी को चकित कर रहा है। इस मैच में करो या मरो वाली स्थिति थी फिर कप्तान द्वारा ऐसा निर्णय किस परिस्थिति में लिया गया यह समझ से बाहर है।