भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक धमाकेदार जीत दर्ज कर ली है I ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया I स्टीव स्मिथ के अर्धशतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाये I रवि अश्विन ने काफी किफायती गेंदबाजी करके अपने दो ओवर के स्पेल में दो विकेट झटके I
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओपनिंग काफी अच्छी रही I पिछले मैच में के एल राहुल और ईशान किशन ने पारी की शुरुआत की थी I जबकि इस मैच में के एल राहुल और रोहित शर्मा ने ओपनिंग की I रोहित शर्मा इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी भी कर रहे थे I
रोहित शर्मा ने धमाकेदार अर्धशतक के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की I उन्होंने रिटायर्ड-हर्ट होने से पहले 60 रन बनाये I रोहित ने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 3 छक्के लगाए I वही दूसरे ओपनर राहुल ने 39 रन बनाये I इस पारी के दौरान राहुल ने 2 चौके और 3 छक्के लगाए I
राहुल की विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आये I वो अंत तक नाबाद रहे और अपनी 38 रनो की पारी के दौरान 5 चौके और 1 खूबसूरत छक्का लगाया I अपनी इस आकर्षक पारी के दौरान सूर्यकुमार ने काफी अच्छे-अच्छे शॉट्स खेले I उन्होंने एक ऐसा शॉट भी खेला जिसे आप बार-बार देख सकते है I
यहां देखिये वो वीडियो :