वीडियो : सुपरफास्ट जडेजा को बार-बार अंपायर ने गेंदबाजी करने से रोका

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच गुरुवार को खेला गया l यह मैच बहुत ही रोमांचक पड़ाव पे था। चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने लास्ट गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत की रास्ता दिखाएं और इस मुकाबले को थ्रिलर बना दिया। इस खेले गए मैच के दौरान फैंस को बहुत सारी मजेदार घटनाएं देखने को मिली उनमें से एक ये थी जब अंपायर ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रवि जडेजा को 11वें ओवर के दौरान गेंदबाजी करने से रोक दिया।

ऑनफील्ड अंपायर पिछली गेंद पर अपने लंबित निर्णय को नहीं दे पाए थे लेकिन तभी तो जडेजा गेंदबाजी के लिए उतावले हो रहे थे। हुआ यह कि रविंद्र जडेजा की ऑफर में तिलक वर्मा ने एक बहुत ही बेहतरीन शॉट खेला जोकि सीधे बाउंड्री लाइन पर गई, मामला बहुत गंभीर था कि बल्लेबाज को इस गेंद पर चौका मिले या छक्का। ‌

बाउंड्री पर खड़े थे मोईन अली, जिन्होंने इसको छक्का बताया । दरअसल बात यह है कि किसी भी तरह का कन्फ्यूजन दूर करने के लिए तीसरे अंपायर की सहायता ली जाती है, लेकिन मोईन द्वारा छक्के के संकेत के बाद जडेजा ने सोचा कि ऑन-फील्ड अंपायर ने भी यही फैसला लिया है।

जबकि ऐसा नहीं हुआ अंपायर ने रिप्लाई का जांच किया और जब थर्ड अंपायर ने निर्देश दिया तब ऑन-फील्ड अंपायर ने सिक्स दिया। इस बीच, रविंद्र जडेजा ने अपनी अगली गेंद फेकने के लिए तैयार होकर खड़े थे और उन्होंने अपना रन-अप भी लेना शुरू कर दिया था l जिसके बाद उन्हें गेंदबाजी करने से रोकते हुए अंपायर ने पहले अपना फैसला सुनाया फिर बाद में गेंदबाजी करने की अनुमति दी।

आपको बता दें कि आई पी एल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 मैच खेले जिसमें से दो मैच जीते‌ और पांच हारे जिसके साथ अंकतालिका में 9वें स्थान पर आ गई है। वहीं मुंबई की टीम को 7 में 7 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

https://twitter.com/Peep_at_me/status/1517314886174670849

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *