भारतीय टीम को लगा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल, हो सकता है वर्ल्ड कप से बाहर

टी-20 विश्व कप के मुख्य दौर के मैच शुरू हो चुकें है, और इसके साथ ही भारत ने भी अपना विश्व कप का सफर शुरू कर दिया है, हालांकि जिस भारत पाकिस्तान मैच का सबको बेसब्री से इंतजार था उसमें भारत की बहुत बड़ी हार हुई है l

टाॅस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया l उनका फैसला काफी हद तक सही रहा क्योंकि उनके ओपनिंग गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 4 गेंदों के अंदर भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल को पवेलियन भेज दिया l

इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए l उन्होंने कुछ अच्छे शॉर्ट्स लगाएं लेकिन हसन अली के गेंद पर वह भी बहुत जल्द आउट हो गया, हालांकि भारतीय कप्तान विराट कोहली एक छोर पर डटे रहे लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेटों का पतन होते रहा l

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी कुछ करारे शॉर्ट्स लगाएं और हसन अली के एक ओवर में ही 2 छक्के जड़ दिए लेकिन स्पिनर की गुगली को समझ नहीं पाया और आउट हो गए, इसी बीच विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया l

भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 151 रन बनाए हार्दिक पांड्या से काफी उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने एक बार फिर से निराश किया और बल्लेबाजी के दौरान चोटिल भी हो गए भारतीय पारी की समाप्ति के बाद बीसीसीआई ने यह बताया कि हार्दिक पांड्या को स्कैन कराने के लिए भेज दिया गया है l

जिसकी वजह से उनकी जगह पर ईशान किशन फील्डिंग करते हुए नजर आए l ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा है की हार्दिक पांड्या आने वाले मैचों से बाहर हो सकते हैं जो कि भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ा झटका होगा l

152 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने काफी अच्छा बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और यह मैच आसानी से 10 विकेटों से जीत कर वर्ल्ड कप में पहली बार भारतीय टीम को शिकस्त दी l इससे पहले हुए T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने 5 बार जीत हासिल की थी l यह पहला मौका है जब किसी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली हो l

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *