पहले मैच में जीत के बावजूद मुसीबत में DC, फस्ट हॉफ से बाहर हो सकता है ये ऑलराउंडर

आईपीएल 2022 का शुरुआत 26 मार्च 2022 से हो चुकी है। 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल का दूसरा मुकाबला खेला गया था। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार एंट्री करते हुए लीग की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस को बुरी तरह से हरा दिया।

आईपीएल सीजन 15 के शुरुआत से ही सभी टीमें अपने खास खिलाड़ियों के चोटों से परेशान हैं। जिसमें डीसी भी शामिल है। लेकिन इसी बीच डीसी की परेशानी बढ़ाने वाली एक और खबर सामने आई है। डीसी का का एक बड़ा मैच विनर खिलाड़ी फर्स्ट हाफ में बाहर हो सकता है।

आईपीएल के 15 में सीजन के दूसरे मैच में डीसी ने एमआई को 4 विकेट से करारी शिकस्त देने के बावजूद डीसी टीम मुसीबत में नजर आ रही है। दरअसल डीसी का एक ऑलराउंडर मिचेल मार्श पहले ही मैच से बाहर हो सकता है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने जानकारी दी है कि पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय और टी-20 सीरीज से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर मिचेल मार्श चोटिल हो गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच के मुताबिक मिचेल मार्श को कूल्हे में चोट लगी है और जिस तरह से वह दर्द से छटपटा रहे थे उसे देख कर लग रहा था कि मिचेल मार्श पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय और टी-20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर उनकी चोट गंभीर है तो उन्हें ठीक होने में 2 से 3 हफ्ते का समय लग सकता है। यह दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है।

मिचेल मार्श को दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में 6.50 करोड रुपए में खरीदा था। मिचेल मार्श टी-20 के बहुत बड़े ऑलराउंडर है और दिल्ली की फ्रेंचाइजी के बेहद खास खिलाड़ी हैं। मिचेल मार्श ने आईपीएल के 21 मैचों में 114.21 वर्ष की स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए हैं और 20 विकेट भी हासिल किए हैं। वही ऑस्ट्रेलिया के लिए 36 टी20 मैचों में 885 रन बनाए हैं और 15 विकेट हासिल किए हैं।

आईपीएल सीजन 15 में डीसी के चार दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर, एनरिख नॉर्खिया, मुस्तफिजुर रहमान और लुंगी एनगिडी शुरुआती मैचों में नहीं खेल रहे हैं। जिसमें नॉर्खिया अभी चोटिल हैं, एनगिडी और मुस्ताफिजुर पहला मैच नहीं खेले थे, वहीं वॉर्नर दो मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में मिचेल मार्श भी डीसी के लिए नहीं खेल पाते हैं तो डीसी परेशानी में पड़ सकती है l

आईपीएल सीजन 15 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस प्रकार है:-

ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्खिया, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, अश्विन हेबर, डेविड वॉर्नर, कमलेश नागरकोटी, सरफराज खान, मिचेल मार्श, केएस भरत, मनदीप सिंह, खलील अहमद, चेतन सकारिया, ललित यादव, रिपल पटेल, यश धुल, रोवमैन पॉवेल, प्रवीण दुबे, लुंगी नगिडी, टिम सीफर्ट, विकी ओस्तवाल।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *