धोनी के फैसले ने तोड़ा डेवोन कॉनवे का सपना, खुद बल्लेबाज ने किया है खुलासा

आईपीएल के 15वें सीजन का शुरुआत हो चुका है। इस साल आईपीएल में न्यूजीलैंड के 12 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। न्यूजीलैंड के ही बाएं हाथ के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा है। चार बार की चैंपियन टीम के साथ जुड़ने के बावजूद भी डेवोन कॉनवे का सपना और दिल दोनों टूट चुका है, जिसके कारण थोड़े निराश है। इसका कारण है एम एस धोनी का एक निर्णय।

डेवोन कॉनवे महेंद्र सिंह धोनी के प्रशंसकों में से एक है। डेवोन कॉनवे का सपना था कि वह धोनी की कप्तानी में आईपीएल खेले और इस साल उसका सपना पूरा भी होने वाला था लेकिन अचानक धोनी ने कप्तानी छोड़ने का फैसला ले लिया। जिसके चलते डेवोन कॉनवे का दिल और सपना दोनों ही टूट गया है।

सीएसके ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कॉनवे का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें बातचीत के दौरान कॉनवे ने इस बात का खुलासा किया है। बातचीत के दौरान कॉनवे ने कहा है कि ‘मैं हमेशा से ही एम एस धोनी की कप्तानी में खेलना चाहता था। धोनी महान कप्तान हैं और मैंने उनके साथ एक छोटी सी बातचीत की।

मैंने कहा, आपको यकीन है कि आप एक और सीजन कप्तानी नहीं करना चाहते। उन्होंने जवाब देते हुए मना कर दिया और बोले कि वो हमेशा ही आस-पास रहेंगे।’ कॉनवे ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, ‘कुछ दिन पहले मैंने लंच करते वक्त एमएस और जड्डू (जडेजा) से बातचीत की। वे बहुत ही डाउन टू अर्थ इंसान हैं और उनसे बात करना आसान है।’

सीएसके के कप्तान भले ही रविंद्र जडेजा लेकिन वह साफ कर चुके हैं कि धोनी के अनुभव का पूरा फायदा उठाएंगे। जडेजा का कहना है कि धोनी हमेशा ही आस पास होंगे इसलिए उन पर कप्तानी का ज्यादा प्रेशर नहीं है। वही कॉनवे ने केकेआर के खिलाफ ओपनिंग करते हुए सिर्फ 3 रन ही बनाए थे। इसलिए सीजन की शुरुआत कॉनवे के लिए यादगार नहीं रही।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *