‘धोनी के पास F1 ड्राइवर की तरह रिफ्लेक्स और 5-स्टार जनरल जैसा दिमाग है’

महेंद्र सिंह धोनी जैसा खिलाड़ी सदियों में एक बार जन्म लेता है। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के 2 साल बाद भी महेंद्र सिंह धोनी एकदम फिट क्रिकेटरों में से एक है। महेंद्र सिंह धोनी को आपने मैदान पर खेलते हुए देखा होगा। जब विकेट के पीछे दौड़ने की बात आती है तो महेंद्र सिंह धोनी अभी भी युवा खिलाड़ियों को हराने की ताकत रखते हैं। दौड़ के साथ-साथ धोनी के पास एक शातिर दिमाग भी है जिसे उनको पता है कि मैच को कब और कैसे पलटना है।

जब रविंद्र जडेजा आई पी एल 2022 के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे थे तो महेंद्र सिंह धोनी ही थे जो विकेट के पीछे से उनकी मदद करते हुए नजर आ रहे थे। भारत के पूर्व टीम ट्रेनर राम जी श्रीनिवास जो कि 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की विश्व कप विजेता टीम के सहयोगी स्टाफ के सदस्य थे। उन्होंने धोनी की बहुत तारीफ की l

श्रीनिवास ने न्यू इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान कहा कि महेंद्र सिंह धोनी एक पहेली है जो कि सचिन तेंदुलकर की तरह करोड़ों में से एक है। वह वही करता है जो उसे पसंद है चाहे वह ताकत का काम हो, चपलता, गति का काम हो उनके पास अपना प्रोटोकॉल है जो उन्हें उपयुक्त बनाता है l महेंद्र सिंह धोनी के पास फार्मूला 1 ड्राइवर के तरह बेहतरीन रिफ्लेक्स है और फाइव स्टार जनरल जैसी दिमाग भी है l बहुत कम लोग हैं जो महेंद्र सिंह धोनी के फिटनेस की बराबरी कर पाते हैं। जब यह लोग उस उम्र तक पहुंच जाते हैं।

श्रीनिवास ने आगे कहा कि हम इकलौती ऐसे टीम थी जहां खिलाड़ी किसी चोट के कारण कोई भी मैच मिस नहीं करता l खिलाड़ी एक साल आगे तक की तैयारी करते हैं जो कि मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तैयार होते हैं l मैं यह कहूंगा कि प्रत्येक खिलाड़ी खुद को फिट रखने के लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदारी ली है l वही स्ट्रेथ एंड कंडीशनिंग कोच ने उन पर कोई भी दबाव नहीं बनाया l

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *