सोलंकी ने खोला माही के मास्टर प्लान का राज, पड़ा छक्का तो धोनी ने दिया सुझाव

आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन एक बुरे सपने जैसा है जो बिल्कुल भी याद रखने लायक नहीं है है. लेकिन इस सीजन में कुछ युवा खिलाड़ियों को अपना प्रतिभा दिखाने का शानदार अवसर जरूर मिला है. इस सीजन में स्पिनर प्रशांत सोलंकी ने सीएसके के लिए डेब्यू मैच खेला है. अब सोलंकी ने धोनी से जुड़े मास्टर प्लान के बारे में सबको बताया है.

आईपीएल के मेगा ऑक्शन में स्पिनर प्रशांत सोलंकी को 1.2 करोड़ में सीएसके ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. लेकिन सोलंकी को इस सीजन के लगभग आखरी में गुजरात टाइटंस के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला. लेकिन इस मैच में सोलंकी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और विकेट का अपना खाता भी नहीं खोल पाए. इस सीजन में दूसरा मौका सोलंकी को राजस्थान के खिलाफ मिला. जिसमें सोलंकी के पहले ही गेंद पर छक्का लग गया. जिसके बाद सोलंकी ने माही के मास्टर प्लान को फॉलो किया और सफलता हासिल की. अब सोलंकी ने इस मास्टर प्लान को सभी के साथ शेयर किया है.

22 साल के प्रशांत सोलंकी ने माही के मास्टर प्लान के बारे में बताते हुए कहा है कि ‘माही भाई चीजों को काफी आसान रखते हैं. आप लेग स्पिन करो, गूगली करो, टॉप स्पिन करो या कुछ भी करो, लेकिन रन नहीं दो तो आप सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने विकेट के पीछे से मुझे बताया कि हमें रन नहीं देने हैं क्योंकि इससे T20 क्रिकेट में दबाव बढ़ता है.’

सोलंकी ने आगे बताया कि ‘मैं इस मुकाबले में थोड़ा देर से गेंदबाजी करने के लिए आया था क्योंकि हमारे पास ज्यादा रन नहीं थे और धोनी भाई गेंदबाजों को घुमा रहे थे. मेरे पहले ही गेंद पर छक्का लगने के बाद धोनी भाई ने कहा अपनी लेंथ को पीछे खींच कर डालो ताकि बल्लेबाजों को बाउंड्री की ओर से खेलने का मौका मिले और इसमें में सफल रहा.’

उन्होंने आगे कहा कि ‘हेटमायर ने मुझे बाउंड्री मारी और एक बार फिर माही ने विकेट के पीछे से मुझे बड़ी साइड को यूज़ करने का इशारा किया. इसके बाद मैंने बल्लेबाज के पैर पर टॉप स्पिन किया और बल्लेबाज ने मिस हिट किया. जिसके बाद मुझे डीप मिडविकेट पर सफलता मिली. माही भाई गेंदबाजों को लंबी बाउंड्री यूज करने की सलाह देते हैं ताकि बल्लेबाज गलती करें और आउट हो जाए.’ स्पिनर प्रशांत सोलंकी ने इस सीजन में दो सफलताएं हासिल की और दोनों सफलता राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हासिल करते हुए 20 रन खर्च किए हैं.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *