मोहम्मद सिराज के लिए आईपीएल 2022 का सीजन भले ही अच्छा नहीं रहा हो लेकिन सिराज भारतीय टीम के टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल है. यही कारण है कि चयनकर्ताओं ने मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले रीशेड्यूल पांचवें टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड जाने वाली टीम में जगह दी है. इस मैच में इशांत शर्मा के नहीं रहने के फायदा सिराज को मिलने की उम्मीद है. मोहम्मद सिराज को मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के साथ तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने का शानदार मौका है.
पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ यह टेस्ट मैच मोहम्मद सिराज विराट कोहली की अगुवाई में खेल रहे थे. लेकिन इस बार यह एकमात्र टेस्ट मैच रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेंगे. यही वजह है कि मोहम्मद सिराज रोहित शर्मा की तारीफ कर रहे हैं. मोहम्मद सिराज ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा है कि ‘जब भी कोई खिलाड़ी दबाव में होता है तो रोहित हमेशा उस खिलाड़ी की मदद करते हैं.’
28 वर्षीय मोहम्मद सिराज ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि ‘रोहित शर्मा एक खिलाड़ी की मानसिक स्थिति को अच्छी तरह से समझते हैं. जब भी मैदान पर हमारे लिए कठिन समय होता है तो उस समय रोहित शर्मा प्लान बी लेकर आते हैं और गेंदबाजों को बेहतर खेल दिखाने के लिए प्रेरित करते हैं. मोहम्मद सिराज का कहना है कि ऐसे कप्तान के साथ काम करना अच्छा लगता है जो आपके मनोस्थिति को अच्छी तरह से समझता हो.’
मोहम्मद सिराज का यह बयान हिटमैन के प्रशंसकों को काफी अच्छा लगा है. लेकिन किंग कोहली के प्रशंसक ने सिराज के इस बयान के बाद जमकर फटकार लगाई है और कहा है कि सिराज ऐसा बयान प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए दे रहे हैं.’
एक यूज़र ने कहा है कि ‘मक्खन मार रहा है.’ तो दूसरे यूज़र ने कहा है कि ‘हा हा हा…… वाह!!! पाला बदल रहा है.’ वहीं एक अन्य ने यहां तक लिखा है कि ‘उसने आपको पहले ही टीम से बाहर कर दिया है. इसलिए आपको प्लेइंग इलेवन में जगह देने के लिए भीख मांगने की जरूरत है. अच्छा जा रहे हो.’