भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली मैदान पर अपने गुस्सेल रवैये के लिए मशहूर है. खिलाडियों को अक्सर मैदान पर विराट कोहली के गुस्से का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने उस पल को याद किया है जब आईपीएल 2020 के एक मैच के दौरान भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और उनके बीच आंखों ही आंखों में जंग हुई थी. जिसका वीडियो उस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
उस समय के माहौल के बारे में सूर्यकुमार यादव ने गौरव कपूर के एक शो ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ में बताया है कि ‘विराट कोहली का अपना एक अलग ही स्टाइल है. मैदान पर उसका जो एनर्जी लेवल है वह अलग ही तरह का होता है. वह मैच दोनों टीमों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण था. इसलिए उस मैच में कोहली का स्लेजिंग भी अलग लेवल पर था. इस मैच में मुझे खुद पर फोकस करना था और कुछ भी हो जाए अपना फोकस हटाना नहीं है और कैसे करके मैच भी जिताना है और कुछ बोलना भी नहीं है.
सूर्यकुमार यादव ने आगे बताया कि ‘फिर बॉल गई और उन्होंने जो एक्शन किया वो स्वाभाविक था. मैं उस स्थिति में च्विंगम चबा रहा था लेकिन अंदर मेरा बिल्कुल फटा पड़ा था. मेरा धड़कन एकदम से तेज हो गया था. वो आदमी सामने से चल कर आ रहा था. वह भी कुछ नहीं बोल रहा था और मैं भी कुछ नहीं बोल रहा था. बस दोनों च्विंगम चबा रहे थे. मेरे अंदर से एक ही आवाज आ रही थी भाई पैर पर रहा हूं तेरे कुछ बोलना नहीं.’
उन्होंने आगे कहा कि ‘सिर्फ 10 सेकंड की बात थी. फिर नया ओवर चालू हो जाएगा और ज्यादा देर तक यह चीजें नहीं रहेगी. जब कोहली उधर से गुजरा उस समय संयोग से बैट गिर गया था. मुझे उस सिचुएशन को सिर्फ ब्रेक करना था. जब तक पूरा गेम खत्म नहीं हो गया तब तक मैंने उनको देखा भी नहीं. उसके बाद हम लोगों ने इस टॉपिक को कभी बाहर निकाला ही नहीं.’
उस मैच में सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 79 रन बनाकर मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था. इस मैच से ठीक पहले सूर्यकुमार यादव का भारतीय टीम में चयन हुआ था जिस में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी. इससे सूर्यकुमार यादव काफी नाराज और टूट गए थे.