वीडियो : अश्विन दो चौके मार कर बनने चले थे हीरो, सिराज ने विकेट लेके उगला आग

टाटा आईपीएल 2022 का 38वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जा रहा है. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम की शुरुआत काफी धीमी हुई है.

इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. उसके गेंदबाज लगातार विकेट ले रहे हैं. और राजस्थान रॉयल्स की टीम को बैकफुट पर ले कर आ गई है. देवदत्त पादिक्कल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे राजस्थान रॉयल्स के स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन ने आते ही धुआंधार बल्लेबाजी करने शुरू कर दी थी.

इस दौरान अपनी पारी के चौथे ओवर में मोहम्मद सिराज के तीसरी और चौथी गेंद पर शानदार दो चौके लगा दिए हैं. रविचंद्रन अश्विन ने तीसरी गेंद पर ऑफ साइड पर चौका लगाया. वही इसके अगली गेंद पर मिड ऑन पर दूसरा चौका लगा दिया. आरसीबी के गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार वापसी करते हुए अगली गेंद पर रन नहीं दिया और इस ओवर की आखिरी गेंद पर गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन करते हुए मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर दिया. रविचंद्रन अश्विन ने चार चौकों की मदद से 9 गेंदों पर 17 रनों की आतिशी पारी खेली है.

राजस्थान रॉयल्स के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर पांचवें ओवर में आउट होकर पवेलियन चले गए हैं. राजस्थान रॉयल्स के पांचवें ओवर की गेंदबाजी हेजलवुड करने आए हुए थे. इस ओवर के पहले ही गेंद पर अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर का शानदार कैच मिड ऑन पर मोहम्मद सिराज ने आगे की ओर डाइव मार कर ले लिया है.

https://twitter.com/JamesTyler_99/status/1518960802329292801

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *