वीडियो : सिराज ने लिया छक्का का बदला, DRS से भी नहीं बच पाए पडिक्कल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच टाटा आईपीएल 2022 का 38वां मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जा रहा है. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसंग के बीच टॉस हुआ. आरसीबी ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया है.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और देवदत्त पादिक्कल बल्लेबाजी करने उतरे हैं. देवदत्त पादिक्कल ने पारी के दूसरे ओवर करने आए मोहम्मद सिराज के पहली ओवर के पहले ही गेंद पर इस पारी का पहला छक्का ऑफ साइड में लगा दिया.

मोहम्मद सिराज ने छक्का का बदला लेते हुए इसी ओवर की चौथी गेंद पर देवदत्त पादिक्कल को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेज दिया है. मोहम्मद सिराज पहली गेंद पर छक्का खाने के बाद शानदार वापसी कर लिया है. इस गेंद पर बल्लेबाजी कर रहे हैं देवदत्त पादिक्कल ने अंपायर की बात को नहीं मानते हुए तुरंत ही डीआरएस ले लिया.

रिव्यू मैं तो देवदत्त पादिक्कल आउट नजर नही आ रहे थे, लेकिन अल्ट्राएज में हल्का बॉल का संपर्क दिखाई दे रहा था और देवदत्त पादिक्कल आउट होकर पवेलियन चले गए. देवदत्त पादिक्कल के बाद बल्लेबाजी करने आए रविचंद्रन अश्विन ने भी चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज के गेंद पर आउट हो गए हैं.

इसके बाद चौथे ओवर की पहली गेंद पर जॉस बटलर भी आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं. पावर प्ले में ही राजस्थान रॉयल्स के 3 विकेट गिर चुके हैं. और काफी दबाव में नजर आ रहे हैं. 6 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 3 विकेट पर 43 रन है.

https://twitter.com/CricketIPL20/status/1518965771590078469

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *