भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की पहली पारी सिर्फ 62 रनों पर ऑल आउट हो गई l भारतीय स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट झटके l हालांकि मोहम्मद सिराज ने शुरुआत में तीन विकेट लेकर न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी थी l
न्यूजीलैंड की पारी में सबसे ज्यादा रन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने बनाया उन्होंने 17 रन की पारी खेली और 10 विकेट के रूप में आउट हुए l
न्यूजीलैंड की पहली पारी का 29 ओवर करने के लिए अक्षर पटेल को विराट कोहली ने बुलाया l उनकी धीमी लेंथ गेंद को काइल जैमीसन लांग ऑन के ऊपर खेलना चाह रहे थे, लेकिन गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और भारतीय विकेटकीपर साहा के दस्तानों पर जा लगी l
हालांकि रिद्धिमान साहा कैच पकड़ नहीं पाए, लेकिन दस्ताने से लगकर जब गेंद उड़ी तो सिली प्वाइंट पर खड़े श्रेयस अय्यर ने डाइव लगाकर शानदार सा कैच पकड़ लिया l जिसे देखकर सब कोई हैरान रह गया l
यहां देखिये वो वीडियो :