वीडियो : श्रेयस अय्यर ने खेला एक्सिडेंटल नो-लुक शॉट, विलियम्सन हो गए हैरान

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने ऑफ साइड की दिशा में ऐसा शॉट खेला जो कि यह शॉट अभी तक क्रिकेट फैंस ने शायद देखी नहीं होगी। बाएं हाथ की तेज गेंदबाज मार्को जैनसन की शॉर्ट-बॉल का सामना करते हुए श्रेयस अय्यर ने पूर्व-निर्धारित रैंप शॉट की सोची थी। लेकिन जैनसन की डिलीवरी अय्यर के शरीर के करीब आई जिसके कारण श्रेयस अय्यर बहुत ही असमंजस में पड़ गए।

श्रेयस अय्यर को अब समझ में नहीं आ रहा था कि वह क्या करें उनके पास वक्त भी नहीं था कि वह कुछ सोच सके जिसके बाद उन्होंने ना चाहते हुए भी कीपर के ऊपर से नो- लुक शार्ट खेल दिया। ये शॉट काफी ज्यादा मजाकिया दिख रहा था। लेकिन, फिर भी श्रेयस अय्यर को इस शॉट से पूरे 4 रन मिल गए।

यह घटना कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के चौथे ओवर की दूसरी गेंद की है। मार्को जैनसन ने ओवर-द-विकेट से गेंदबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर को मुश्किल में डालने की कोशिश की। इस गेंद ने अय्यर को लेग-साइड की दिशा में खोलकर रख दिया। जैनसन की गेंद अच्छी तरह से निर्देशित थी और उसने बहुत ही खतरनाक गेंदबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर को चौंका दिया, जिसके कारण श्रेयस अय्यर बहुत ही घबराते हुए शॉट खेले। उसने श्रेयस अय्यर को मूल रूप से इच्छित स्ट्रोक को अंजाम देने के लिए पूरी तरह से सांस लेने तक की जगह नहीं दी थी।

फिर भी मार्को जैनसन कामयाब नहीं हो पाया और अय्यर को 4 रन मिल गए। वहीं अगर मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने धीमी शुरुआत के साथ निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद को अब जीत के लिए 176 रनों की जरूरत है। कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने 25 गेंदो पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 49 रन बनाए। वहीं टी नटराजन सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।

https://twitter.com/Peep_at_me/status/1514974516186812419

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *