भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं l कोहली 2 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर पहुंच चुके हैं और लंच की घोषणा तक 15 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं l
इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया l भारतीय ओपनिंग साझीदारी 52 रन की हुई l इसके बाद रोहित शर्मा पुल शॉट खेलने का चक्कर में बाउंड्री के नजदीक कैच आउट हो गए l
इसके कुछ ओवरों के बाद दूसरे भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल भी एलबीडब्ल्यू आउट हो गया l लंच तक हनुमा विहारी और विराट कोहली क्रीज पर बने हुए हैं और भारतीय टीम ने 109 रन बना लिया है l
विराट कोहली ने पारी के 22 ओवर की दूसरी गेंद पर फर्नांडो को एक शानदार चौका जड़ दिया l यह चौका स्ट्रेट ड्राइव में खेला गया शॉट था l शॉट इतना शानदार था कि सब लोग इसकी तारीफ करने लगे l
इस मैच में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की जगह पर हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर को टीम में मौका दिया गया है l पुजारा और रहाणे लगातार अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे l जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है l
यहां देखिये वह वीडियो :
https://twitter.com/itsOmiHere_/status/1499630541662224384