वीडियो : फर्नांडो की गेंद पर कोहली ने लगाया मैच का सबसे खूबसूरत शॉट

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं l कोहली 2 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर पहुंच चुके हैं और लंच की घोषणा तक 15 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं l

 

इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया l भारतीय ओपनिंग साझीदारी 52 रन की हुई l इसके बाद रोहित शर्मा पुल शॉट खेलने का चक्कर में बाउंड्री के नजदीक कैच आउट हो गए l

 

इसके कुछ ओवरों के बाद दूसरे भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल भी एलबीडब्ल्यू आउट हो गया l लंच तक हनुमा विहारी और विराट कोहली क्रीज पर बने हुए हैं और भारतीय टीम ने 109 रन बना लिया है l

 

विराट कोहली ने पारी के 22 ओवर की दूसरी गेंद पर फर्नांडो को एक शानदार चौका जड़ दिया l यह चौका स्ट्रेट ड्राइव में खेला गया शॉट था l शॉट इतना शानदार था कि सब लोग इसकी तारीफ करने लगे l

 

इस मैच में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की जगह पर हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर को टीम में मौका दिया गया है l पुजारा और रहाणे लगातार अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे l जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है l

 

यहां देखिये वह वीडियो :

https://twitter.com/itsOmiHere_/status/1499630541662224384

 

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *