आरसीबी के ऑलराउंडर शाहबाज अहमद इंजीनियरिंग करने के बाद बने है क्रिकेटर

आरसीबी के ऑलराउंडर शाहबाज अहमद की कहानी फिल्म 3 ईडियट्स के फरहान कुरेशी से मिलती जुलती है. जिस तरह फिल्म में फरहान कुरेशी जैसे-तैसे इंजीनियरिंग करने के बाद अपने दिल की आवाज पर वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर बन गए थे. वैसे ही शाहबाज अहमद के पिता चाहते थे कि वह इंजीनियर बने लेकिन उसने अपने दिल की आवाज सुनी और क्रिकेटर बन गए.

शाहबाज अहमद के पिता की जिद थी कि वह इंजीनियर बने. जिसके चलते उन्होंने किसी तरह इंजीनियरिंग कर ली. लेकिन शाहबाज की इच्छा थी कि वह क्रिकेटर बने. इस आर्टिकल के माध्यम से आपको शाहबाज अहमद के इंजीनियरिंग से लेकर क्रिकेटर बनने तक की सफर की कहानी बताने जा रहे हैं.

शाहबाज अहमद के खून में क्रिकेट उनके दादाजी से मिला था. उनके दादाजी को क्रिकेट का काफी शौक था. मेवात में क्रिकेटर बनने के लिए ज्यादा सुविधाएं नहीं थी. मेवात पढ़ाई-लिखाई के लिए जाना जाता है. वहां डॉक्टरों और इंजीनियरों की संख्या काफी ज्यादा है.

शाहबाज अहमद की छोटी बहन फरहीन भी एक डॉक्टर है और फरीदाबाद के एक अस्पताल में ट्रेनिंग कर रही है. शाहबाज अहमद के पिता अहमद जान चाहते थे कि उनका बेटा भी इंजीनियर बने. इसके लिए उन्होंने फरीदाबाद के एक कॉलेज में उसका एडमिशन भी कराया.

शाहबाज अहमद के पिता अहमद जान इंजीनियरिंग कॉलेज में उसका एडमिशन तो करा दिया लेकिन शाहबाज का पढ़ाई में बिल्कुल भी मन नहीं लग रहा था. शाहबाज क्रिकेट के लिए इंजीनियरिंग का क्लास छोड़ देते थे. इस बात की जानकारी उनके पिता को कॉलेज से मिली.

जब अहमद जान को इसकी जानकारी मिली तब उन्होंने अपने बेटे से बात की और उसे कहा कि वह क्रिकेट या इंजीनियरिंग में से किसी एक को चुनें और उसी में मन लगाएं. पिता के कहने के बाद शाहबाज ने क्रिकेट को चुना.
इसके बाद शाहबाज ने गुड़गांव के एक क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया. प्रशिक्षण के साथ-साथ उन्होंने अपनी पढ़ाई भी जारी रखी और उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर ली. इसके बाद अपने दोस्त प्रमोद चंदीला के कहने पर बंगाल चले गए.

प्रमोद चंदीला बंगाल में एक क्रिकेट क्लब के लिए खेलते थे. बंगाल के घरेलू मैचों में शाहबाज के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए 2018-19 में उन्हें बंगाल रणजी टीम में मौका मिला. इसके बाद 2019-20 में शाहबाज को इंडिया ए टीम के लिए चुना गया.
साल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शाहबाज अहमद को 20 लाख रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया. इस साल आईपीएल यूएई ने खेला जा रहा था जहाँ शाहबाज को सिर्फ दो मैचों में खेलने का मौका मिला. जिसमें उन्होंने 1 रन बनाए और 2 विकेट हासिल किए थे.

इसके बाद आईपीएल 2021 में शाहबाज को 11 मैचों में खेलने का मौका मिला. जिसमें उन्होंने 59 रन बनाए और 7 विकेट हासिल किए. आईपीएल 2023 में शाहबाज का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था लेकिन नीलामी में आरसीबी ने 2.40 करोड रुपए में खरीदा था.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *